आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी गुरुदेव संघ की आगवानी वंडर सीमेंट फेक्ट्री बदनावर में

0
501

2 जून 2022/ जयेष्ठ शुक्ल तीज /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

जैन भामाशाह दंपति आदरणीय श्री अशोक जी श्रीमती सुशीला जी पाटनी श्री सुरेश जी श्रीमती शांता देवी जी पाटनीएवम परिवार किशनगढ़ श्री संजय जी पापड़ीवाल किशनगढ़ श्री महेंद्र जी पाटनी उरसेवा किशनगढ़ द्वारा बदनावर mp में वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी गुरुदेव संघ की आगवानी वंडर सीमेंट फेक्ट्री में की
वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी का विहार श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र के लिए चल रहा है

1 जून की आहार चर्या वंडर सीमेंट बदनावर में हुई आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी को पड़गाहन और आहार देने का सौभाग्य दानवीर आदरणीय श्री अशोक जी पाटनी एवम श्रीमती सुशीला जी पाटनी आर के मार्बल परिवार किशनगढ़ को प्राप्त हुआ
आगामी जुलाई 2022 में चातुर्मास स्थापना को देखते हुए, प्रतिदिन भक्तों द्वारा नगर आगमन और चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किये जा रहे है
श्री मांगीतुंगी जी सिद्ध क्षेत्र में अशोक जी पाटनी ने पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी से वर्ष 2022 का वर्षायोग किशनगढ़ में करने का श्रीफल भेंट सपरिवार किया था
आज पुनः आचार्य श्री को किशनगढ़ चातुर्मास करने हेतु निवेदन किया है

इसके पूर्व श्री संजय जी पापड़ी वाल किशनगढ़ श्री महेंद्र जी पाटनी उरसेवा किशनगढ़ ने भी आचार्य श्री से वर्ष 2022 का चातुर्मास किशनगढ़ हेतु निवेदन किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया
31 को रतलाम दिगम्बर जैन समाज तथा शीतल धाम क्षेत्र से ब्रह्म सविता दीदी ने रतलाम आगमन हेतु श्रीफल भेंट किया, इसी प्रकार सनावद जैन समाज तथा खंडवा जैन समाज से आदरणीय श्री चिन्तामन जी जैन ने आचार्य श्री के दर्शन किये

1 जून को मध्यप्रदेश राजस्थान के सेकड़ो नगरों से भक्तों ने नगर एवम चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किये
राजेश पंचोलिया इंदौर