आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी ससंघ, आचार्य श्री वरदत्त सागर जी ससंघ का सामूहिक रूप से पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम 7 नवम्बर 2021 को कोथली में

0
1076

श्री शांति वीर शिव धर्माजीत वर्द्धमान सुर्रिभ्यो नमो नमः
7 नवम्बर 2021 को कोथली में पिच्छी परिर्वतन होगा

प्रथमाचार्य चारित्र चक्र वति आचार्य श्री शांति सागर जी गुरुदेव की अक्षुण्ण मूल बाल ब्रह्मचारी पट्ट परम्परा के पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी एवम संघ तथा आचार्य श्री वरदत्त सागर जी संघस्थ साधु गण का पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम सामूहिक रूप से
दिनांक 7 नवम्बर 2021 को आचार्य श्री देश भूषण जी
महाराज की जन्म कर्म तथा समाधि भूमि कोथली में मनाया जावेगा

इस अवसर पर 7 नवंबर 2021 को माता जिनवाणी की पालकी शोभायात्रा हाथी घोड़ा बग्गी पर निकाली जावेगी इस अवसर पर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी सहित सभी साधु शोभायात्रा में शामिल रहेंगे
पिच्छी परिवर्तन का मुख्य कार्यक्रम चातुर्मास स्थल मुख्य मंदिर प्रांगण परिसर में होगा जिसमें आमंत्रित कर्नाटक शासन के मंत्री गण सांसद विधायक अतिथियों द्वारा आचार्य श्री शांति सागर जी सहित पूर्व आचार्यों के चित्रों का अनावरण तथा चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा सेवा भावियो को शाल श्रीफल प्रतिक चिन्ह सम्मान पत्र से सम्मानित किया जावेगा

संघस्थ दीदियों द्वारा मंगलाचरण किया जावेगा
आचार्य श्री वर्धमान सागर जी सहित समस्त साधुओ की चातुर्मास के दौरान आहार तथा स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी अनुकरणीय एवं सराहनीय सहयोग के लिए चातुर्मास कमेटी द्वारा तथा आचार्य श्री शांति सागर फाउंडेशन द्वारा सेवा भावियो का सम्मान किया जावेगा

इस पावन पुनीत अवसर पर कोप्पन वाडी कोथली निकट वर्ती नगरो महाराष्ट्र मध्यप्रदेश कोलकत्ता राजस्थान उत्तर प्रदेश देहली तमिलनाडु असम सहित अनेक राज्यों के भक्त सम्मलित होंगे
सौभाग्य शाली परिवारों द्वारा आचार्य श्री संघ को नई पिच्छी प्रदान कीजावेगी तथा पुरानी पिच्छी प्राप्त होगी
इस अवसर पर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी का चरण प्रक्षालन एवं आचार्य श्री को जिनवाणी भेंट की जावेगी

राजेश पंचोलिया इंदौर