24 फरवरी : आचार्य श्री  वर्धमान सागर जी के   53वे दीक्षा दिवस पर सादर नमोस्तु

0
2475

 

24 फरवरी : आचार्य श्री  वर्धमान सागर जी के   53वे दीक्षा दिवस पर सादर नमोस्तु, सभी जानते हैं की आप ही के निर्देशन में अगले वर्ष श्रीमहावीर जी में मूलनायक तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक आयोजित होगा

हिन्दवाड़ी , बेलगावी में धर्म शिरोमणि आचार्य श्री धर्म सागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस एवं वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस पर भक्त जनों द्वारा भव्य पूजन की गई।