#वर्धमान_महावीर_मेडिकल_काॅलेज की केंटीन में मांसाहार परोसने पर लगे रोक : #स्वास्थ्य_मंत्री को लिखा पत्र

0
1063

दिनांक: 23.08.2021

माननीय श्री मनसुख मांडविया
स्वास्थ्य मंत्री,
स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार,
निर्माण भवन,सी विंग,
नई दिल्ली-110001

विषय:वर्धमान महावीर मेडिकल काॅलेज की केंटीन में मांसाहार परोसने पर लगे रोक

माननीय स्वास्थ्य मंत्री,

इस वर्ष दो दशक पूरे हो गये वर्धमान महावीर मेडिकल काॅलेज को, जो गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अंतर्गत नवम्बर 2001 में सफदरजंग अस्पताल के प्रांगण में एम्स हॉस्पिटल के सामने अंसारी नगर दिल्ली-110029 में खोला गया था।

प्रांगण में लगी 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की प्रतिमा पूरे विश्व को अहिंसा, शाकाहार तथा जिओ और जीने दो का संदेश देती है।

भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन चल रहे, इस काॅलेज की केंटीन में मांसाहार परोसना, तीर्थंकर महावीर स्वामी के देशों के विपरीत व उनके प्रति अपमान को प्रकट करता है। जिन्होंने पूरे विष्व में शाकाहार का संदेश दिया, जिसका वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी समर्थन करते हैं, ऐसे में वहां की केंटीन में मांसाहार परोसना बहेद दुखद स्थिति है।

आपसे सादर विनम्र अुनरोध कि वहां की केंटीन में मांसाहार पर तत्काल रोक लगाकर काॅलेज के नाम को सार्थक करें, पूर्ण सम्मान दें।

त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा में,

(शरद जैन)
राष्ट्रीय महामंत्री
मो. 9717494979
Email id : info@channelmahalxmi.com