जैन समाज, इम्फाल- COVID-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

0
522

-दिनांक 11-04-2021 रविवार को सकल दिगम्बर जैन समाज, इम्फाल के तत्वावधान में एवं जैन विकास मंडल के युवाओं के विशिष्ट सहयोग से मन्दिरजी परिसर में 45 वर्ष से ऊपर की उम्र वालों के लिए भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे ‘टीका उत्सव’ के अन्तर्गत COVID-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, तथा शीजा हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सौजन्य से पूर्ण किया गया। इसमें समाज के 248 महानुभावों के प्रथम डोज तथा कुछ लोगों के द्वितीय डोज लगवाये गये। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय जिला कलेक्टर श्री नाउरेम प्रवीण सिंह जी द्वारा किया गया।
सकल दिगम्बर जैन समाज, इम्फाल।