उत्तम मार्दव : वस्तु का अहंकार करके गर्व से फूलना नहीं चाहिये- मुनि श्री सौरभ सागर जी

0
1082

उत्तम मार्दव :

वस्तु शाश्वत नहीं है और न ही सुख प्रदान करने वाली है।

अत: वस्तु का अहंकार करके गर्व से फूलना नहीं चाहिये ।

उस बलशाली रावण को याद करो कि तीन खण्ड का अधिपति था,

उसने भी अहंकार के कारण अपने ही हाथों से अपना पतन किया

और अपने जीवन को समाप्त किया।