तीर्थंकरों के तीर्थ और मंदिर तो बहुत देखे हैं, पर क्या कभी तीर्थंकर की माता का भी कोई मंदिर बना है, पूरी दुनिया में?

0
524

29 मार्च 2023/ चैत्र शुक्ल अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
आपने ऐसे अनेक तीर्थों और मंदिरों के दर्शन जरूर किए होंगे। जहां हमारे तीर्थंकरों की प्राचीन और नई प्रतिमाएं विराजमान है। आज तो साधु संतों के भी मंदिर बनने लगे हैं। पर क्या कभी कोई तीर्थंकर माता का भी मंदिर, सोचा है कि होगा ? दुनिया में कहीं, वही मां, जो तीर्थंकर को जन्म देती है और तीर्थंकर की राह पर बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

दुनिया में एक ऐसा इकलौता मंदिर है, तीर्थंकर माता का । कहां है वह और क्या है खास बात ? ध्यान रहे उस मंदिर में तीर्थंकर माता के अलावा भी बहुत कुछ अनोखे दर्शन है । इसकी पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी गुरुवार 30 मार्च के अपने प्रातः 8:00 के एपिसोड 1772 में आपको देगा। जरूर देखिएगा, दुनिया का एकमात्र तीर्थंकर माता का मंदिर।

वैसे भी आगामी 3 अप्रैल को हमारे वर्तमान जिनशासन नायक श्री महावीर स्वामी जी का 2622वा जन्म कल्याणक महोत्सव आ रहा है । तो ऐसे में तो तीर्थंकर माता के मंदिर की जानकारी लेना और भी आनंदित करने वाला होता है।