त्रिलोकतीर्थ विकास हेतु सड़क निर्माण के लिये सड़क परिवहन मंत्री  श्री नितिन गडकरी जी ने दिया पूर्ण आश्वासन दिया

0
625

 

बागपत सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय डॉ सत्यपाल सिंह जी ने दिनांक 11 फरवरी को लोकसभा में त्रिलोकतीर्थ  विकास हेतु सड़क निर्माण के लिये जोरदार तरीके से अपनी बात रखी एवं आदरणीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय  श्री नितिन गडकरी जी ने पूर्ण आश्वासन दिया त्रिलोकतीर्थ परिवार एव समस्त जैन समाज आदरणीय सांसद जी महोदय का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करती हैं

*लोक सभा में सतपाल जी व गड़करी जी का यह वीडियो