अंतर्यात्री महापुरूष ‘’ The walking god ‘’ आचार्य श्री विद्यासागर जी पर बन रही फिल्म

0
2452

कोटा,16 जनवरी,जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन चरित्र कृतित्व पर बॉलीवुड में शिरोमणी क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही जैन धर्म के आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के जीवन पर बन रही हिंदी फ़ीचर फ़िल्म ‘’ अंतर्यात्री महापुरूष ‘’ The walking god ‘’ जिसकी शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है।
इसमे अजमेर,किशनगढ़ एवं कोटा के लोगों का विशेष योगदान रहेगा।
मनोज जैन अदिनाथ के अनुसार मुम्बई,कोल्हापुर,सदलगा सहित राजस्थान के कई स्थानों पर फ़िल्म की शूटिंग की जायेगी।
कोटा में आचार्य विद्यासागर महाराज को मानने वाले भक्तों की माने तो जैन सन्त पर आधारित बॉलीवुड में बनने वाली ये पहली फ़िल्म होगी। जिसमें लगन और समर्पण के साथ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जिनका पूर्व में नाम विद्याधर रहा उनकी जन्मस्थली दक्षिण भारत के कर्नाटक प्रान्त के सदलगा गाँव में प्रारंभ हुई है। जिसमें दीक्षा से पूर्व विद्याधर का जन्म,पालनपोषण, अध्यन,खेल कूद,युवा अवस्था, खेतीबाड़ी,धर्मचर्चा आदि के दृश्य फिल्माये जा रहें हैं।सदलगा में शूटिंग के बाद की शूटिंग के बाद वहीं से 50 किमी दूरी पर स्थित स्तवनिधि और बाद में राजस्थान के अजमेर,मुंबई तथा कोल्हापुर में शूट किया जाएगा।
कोटा के महेंद्र गर्ग एवं परसराम झमनानी के अनुसार फ़िल्म को हिंदी और इंग्लिश दोनो ही भाषा में बनाया जा रहा है फ़िल्म के लेखक एवं निर्देशक कोटा के अनिल कुलचैनिया कर रहे है। फ़िल्म के कलाकारों में महाभारत में युधिष्टिर बने गजेंद्र चौहान आचार्य विद्यासागर के पिता मल्लप्पा जी का किरदार निभाते नज़र आयेंगे। और बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री किशोरी शहाणे माँ श्रीमंती जी का किरदार निभाती नज़र आएँगी …….फ़िल्म इसी वर्ष एक साथ 65 देशों में रिलीज होगी।
फ़िल्म में कोटा के आंनद राठी,उमेश मल्हार सहनिर्माता है। इसी तरह स्टेशन क्षेत्र निवासी अशोक लुहाड़िया सहित नीरज जैन आदि का विशेष सहयोग फ़िल्म में रहेगा।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी