खण्डेलवाल दिगंबर जैन मंदिर पंचायत दिल्ली- चुनाव प्रक्रिया संपन्न- सदस्यो को पदभार सौपे

0
633

3 मई 2022/ बैसाख शुक्ल तृतीया /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

1 मई 2022 दिन रविवार को खण्डेलवाल दिगंबर जैन मंदिर पंचायत दिल्ली की आम सभा आयोजित की गयी ज़िसमे चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई एवं उपस्थित सदस्यो द्वारा सर्वसम्मिती से निम्न सदस्यो को पदभार सौपे गये
1. श्री ज़िनेन्द्र नरपतिया प्रधान
2. श्री विजय लुहाडिया( विक्की ) उपप्रधान
3. श्री धीरज कासलीवाल महामंत्री
4. श्री गौरव पटोंदी . मंत्री
5. श्री विनोद पंड्या कोषाध्यक्ष

खण्डेलवाल जैन मंदिर पंचायत दिल्ली के अंतर्गत निम्न संस्थाये भी आती हैं
1. खण्डेलवाल दिगंबर जैन मंदिर वैद वाडा चांदनी चौक
2. शांति नाथ चेत्तालय वैद वाडा
3.सूंदरलाल धर्मशाला वैद वाडा
4.छोटी धर्मशाला . वैद वाडा
5.जैन औषधालय वैद वाडा
6. कन्या पाठशाला वैद वाडा
7.खण्डेलवाल जैन मंदिर राजा बाजार connaught place
8.. खण्डेलवाल जैन society राजा बाजार
9. जैन औषधालय राजा बाजार
10. महावीर वाटिका राजा बाजार

प्रधान महामंत्री
ज़िनेन्द्र नरपतिया. धीरजकासलीवाल
9810757513. 9811032918