अनोप मंडल की आसामाजिक गतिविधियों पर कार्यवाही किये जाने हेतु तीर्थक्षेत्र कमेटी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र,जाँच व कार्यवाही की मांग

0
1545

तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिखरचंद पहाड़िया ने अनोप मंडल की आसामाजिक गतिविधियों पर कार्यवाही किये जाने हेतु प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
जाँच व कार्यवाही की मांग
गत् दिनों से सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल के माध्यम से अनोप मंडल के सदस्यों के द्वारा जैन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसमें जैन समाज एवं जैन संतों के प्रति अनाप-शनाप बातें व कोरोना महामारी देश में फ़ैलाने वाले जैन हैं जैसी बातें कही जा रही हैं।

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिखरचंद्र पहाड़िया ने अनोप मंडल की इस असामाजिक गतिविधियों के विरोध में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है साथ ही अनोप मंडल एवं उसकी टीम की सीबीआई द्वारा जाँच करवाकर कठोर कार्यवाही करने की माँग की है। पत्र की एक-एक प्रतिलिपि गृहमंत्री श्री अमित शाह, गुजरात मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रेषित की गयी है।

अध्यक्ष महोदय ने पत्र में जैन समाज की ओर से सरकार से मुख्य मांग की हैं-
1. सीबीआई द्वारा अनोप मंडल की जाँच और जैन समाज के विरुद्ध भ्रामक प्रचार करने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए अनोप मंडल के मुकनराम को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।

2. अनोप मंडल द्वारा संचालित वेबसाइटों, सोशल मीडिया खातों (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब) व किताब जगत हितकरणी को प्रतिबंधित किया जाए।
3. अनोप मंडल पर संपूर्ण भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए ।

4. भारत सरकार पदविहारी जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा व जीवनरक्षा की व्यवस्था करे, इस संबंध में सभी राज्यों की पुलिस को निर्देश जारी करे।