15 दिसंबर, मंगसिर शुक्ल एकम, 9 वे तीर्थंकर श्री पुष्पदंत जी का जन्म व तप कल्याणक

0
569

काकंदी नगर के महाराजा सुग्रीव की महारानी जय रामा देवी के गर्भ से मंगसिर शुक्ल एकम को ९ वे तीर्थंकर श्री पुष्पदंत जी का जन्म हुआ। तीर्थंकर श्री चंद्रप्रभु के मोक्ष जाने के 90 करोड़ सागर के बाद आपका जन्म हुआ । आपका कद 125 धनुष और आयु 200000 वर्ष पूर्व थी। उल्कापात को देखकर आपको वैराग्य हो गया और मंगसिर शुक्ल एकम को 1000 राजाओं के साथ पुष्पक वन में अपराह्न काल में नाग वृक्ष के नीचे दीक्षा ली। आपने 4 वर्ष तक तप किया। बोलिए तीर्थंकर श्री पुष्पदंत जी की जय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here