शिक्षक ही बन गया इज्जत का भक्षक, कोचिंग सिटी कोटा में जैन कारोबारी की बिटिया की फिर की निर्मम हत्या

0
7919

ट्यूशन टीचर के कमरे में फंदे से लटकी मिली नाबालिग: जैन कपड़े के व्यापारी की बेटी 14 साल की छात्रा के हाथ-पैर बंधे मिले; पिता बोले- जिस पर विश्वास था, उसी ने बेटी को छीना

कई माता – पिता इस घटना के बाद से इतना डर गए की उन्होंने अपनी बेटियो को किसी भी पुरुष शिक्षक से ट्यूशन नहीं पढ़ाने के बारे मे अपना मन बना लिया,

और कही बेटियों को पुरुष शिक्षक जिनके पास बेटियां पढ़ने जाती थी अथवा घर पर ट्यूशन पढ़ाने आते थे को हटाना शुरू कर दिया I

अब इससे लाखों पुरुष शिक्षकों की आजीविका प्रभावित हो सकती है यह देखकर पुरुष शिक्षक हत्यारे गौरव के प्रति आक्रोषित है और उम्मीद कर रहे है की जल्दी से जल्दी ऐसे शिक्षक समूह को कलंकित करने वाले हत्यारे को गिरफ्तार कर फ़ासी के तखते तक पहुंचायेI

पुरे भारत भर से कई शिक्षकगण परिधि जैन को न्याय दिलाने के लिए को आगे आ रहे है,
उन्हें दर्द है की एक शिक्षक ने उनके लाखों शिक्षकों के समूह पर से लोगो के विश्वास का खंडन किया है I

आपको जानकारी दे दे कि वैलेंटाइन-डे (Valentine-day) से एक दिन पहले कोचिंग सिटी कोटा में 15 वर्षीय एक स्कूली छात्रा की निर्ममता से हत्या (Murder) कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले छात्रा के साथ रेप का प्रयास (Rape attempt) किया गया था. छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाती थी. उसे ट्यूशन टीचर ने रविवार को एक्सट्रा क्लास के नाम पर बुलाया था. आरोपी ने हत्या के बाद छात्रा का शव बांधकर खिड़की पर लटका दिया. छात्रा को ढूंढते हुए परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला. छात्रा की हत्या के बाद कोटा में आक्रोश फैल गया. घटना के विरोध में आज कई संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. बंद का व्यापक असर है.

पुलिस के अनुसार मामला रामपुरा थाना इलाके का है. इस इलाके की 15 वर्षीय छात्रा गौरव के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी. परिजनों के मुताबिक रविवार को गौरव ने उसे एक्सट्रा क्लास के नाम पर पढ़ने के लिए बुलाया था. इस पर छात्रा वहां पढ़ने गई थी. उसे दोपहर तक वापस आना था. लेकिन वह नहीं लौटी.
खिड़की पर लटकी थी छात्रा की लाश
इस पर परिजन उसे ढूंढने गए तो गौरव के मकान की खिड़की पर छात्रा की रस्सी से बंधी लाश लटकी हुई थी. यह देखकर परिजन सकते में आ गए . उन्होंने पुलिस का सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा. छात्रा के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान थे. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. ट्यूशन टीचर गौरव जैन वहां से गायब था. वारदात की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई और वहां लोगों का जमघट लग गया.

गला दबाकर की गई थी हत्या
पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया था. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि संभवतया छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. आरोपी जब उसमें सफल नहीं हुआ तो उसने छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को रस्सी से बांधकर खिड़की से लटका दिया. वारदात के बाद शहर में आक्रोश फैल गया.

14 साल की छात्रा ट्यूशन टीचर के कमरे में फंदे पर लटकी मिली। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। टीचर घर से 9 हजार कैश लेकर फरार है। उसके माता-पिता शादी समारोह में घर से बाहर गए थे। छात्र के घर वालों ने टीचर पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या से पहले छात्रा से रेप की कोशिश की भी बात सामने आ रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा। छात्रा के पिता ने कहा कि टीचर पर इतना विश्वास था, लेकिन उसने उनकी बेटी को छीन लिया।

एसपी केसर सिंह ने बताया कि कोतवाली की 14 साल की बच्ची पड़ोस में ही रहने वाले गौरव नाम के युवक के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। रविवार को भी उसे ट्यूशन बुलाया गया। दिन में 12 बजे उसे घर पहुंचना था। दोपहर 1 बजे तक घर नहीं पहुंची। उसके पिता गौरव जैन के घर गए। वहां ताला लगा मिला। पिता ने तलाश की तो बच्ची की चप्पलें बरामदे में मिलीं। इसके बाद उन्हें शक हुआ। उन्होंने गौरव की मां को फोन कर बुलाया। वह किसी शादी में गई हुई थीं। उसकी मां के आने के बाद पता लगा कि गौरव घर से करीब 9 हजार रुपए भी ले गया है। पिता को शक हुआ तो उन्होंने गौरव के कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा। वहां छात्रा फंदे पर लटकी हुई थी। उसे खिड़की से बांधकर लटकाया गया था। उसके हाथ-पैर भी रस्सी से बांधे गए थे।

गौरव ने किया था छात्रा की मां को फोन

परिजनों ने बताया कि आमतौर पर छात्रा 10 बजे ट्यूशन पढ़ने जाती थी। 11.30 तक घर लौट आती थी। सोमवार को उसकी परीक्षा थी। इसलिए वह रविवार को भी ट्यूशन पढ़ने गई। छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती थी। दोपहर 12 बजे तक वह घर नहीं पहुंची। परिजनों को चिंता होने लगी। इसी दौरान 12 बजे गौरव ने लड़की की मां को फोन कर कहा कि एक्स्ट्रा क्लास के चलते छात्रा को घर पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। दोपहर 1:00 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता उसे लेने के लिए गए। पिछले 3 साल से गौरव के घर जाकर छात्रा पढ़ रही थी।

घरवालों का बुरा हाल
बेटी की लाश देख पिता का बुरा हाल हो गया। वह बार-बार एक ही बात कहते रहे की ट्यूशन टीचर पर इतना विश्वास था, लेकिन उसने उनकी बेटी को छीन लिया। 1 महीने पहले 9 जनवरी को ही छात्रा का जन्मदिन मनाया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।