क्रांतिकारी राष्ट्रसंत श्री #तरुणसागर जी का 34 वां दिक्षा दिवस : 20/7/21 को 34000 जैन ध्वज घर घर धर्म ध्वजा अभियान

0
777

घर घर धर्म ध्वजा अभियान
एक संत ऐसा जिसने जन जन के ह्रदय मे भगवान महावीर की स्थापना की और दुनिया जिनशासन का परचम फहराया… आओ उनके सन्यास दिवस पर घर घर धर्म ध्वजा फहराएं…
घर घर धर्म ध्वजा… हर घर धर्म ध्वजा
दादागुरु गणाचार्यश्री पुष्पदंत सागरजी के आशीर्वाद से आगामी 20 जुलाई 2021 को परम पूज्य क्रांतिकारी राष्ट्रसंत आचार्य श्री तरुणसागर जी गुरुदेव का 34 वां दिक्षा दिवस उनके ही एकमात्र शिष्य क्षुल्लक श्री पर्वसागरजी की प्रेरणा से “तरुण संयम पर्व” दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें संपूर्ण देश में 34000 जैन ध्वज गुरु भक्तों, संस्थाओं द्वारा घरों, प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक, स्थानों पर दि.20/7/21 मंगलवार को लगाएं जायेंगे आप से भी सविनय सानुरोध निवेदन है कि इस पावन अवसर पर एक ध्वज अवश्य लगाएं

तरुण क्रांति मंच गुरु परिवार भारत