मुनि #तरुणसागरजी के 34वे दीक्षा दिवस पर लगाए 34,000 धर्म ध्वज, 34 साल पहले सच्चा व अच्छा समाज सुधारक प्रेरक व क्रांतिकारी संत मिला

0
918

गणाचार्यश्री पुष्पदंत सागरजी ने प्रातः 8:34 बजे आशीर्वाद देकर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

20 जुलाई 2021:- देश व दुनिया मे अपने कड़वे प्रवचनों के लिए मशहूर रहे समाधिस्थ आचार्यश्री क्रांतिकारी राष्ट्रसंत श्री तरुणसागरजी महाराज का आज 34 वा दीक्षा दिवस एक अनुठे अंदाज मे जन्मभूमि, दीक्षा भूमि, समाधिस्थल सहित पूरे देश मे ऐतिहासिक तरीके से मनाया गया, तरुण संयम पर्व कार्यक्रम के मार्गदर्शक पूज्य क्षु. श्री पर्वसागरजी महाराज ने कहा कि आज इतिहास का वह स्वर्णिम दिन है जब देश को 34 साल पहले सच्चा व अच्छा समाज सुधारक प्रेरक व क्रांतिकारी संत मिला था | हमें खुशी है जिन्होंने जन जन के मन मे व दुनिया मे महावीर का परचम फहराया आज उन महान उपकारी संत का ध्वज फहरा रहे है | उक्त विचार पूज्य श्री ने पुष्पगिरी तीर्थ के पर्वत पर TKMG ध्वज लोकार्पण व ध्वजरोहण कार्यक्रम मे दिए.

कार्यक्रम का शुभारम्भ क्रांतिकारी राष्ट्रसंत समाधिस्थ आचार्यश्री तरुणसागरजी के दीक्षा गुरु गणाचार्यश्री पुष्पदंत सागरजी की पादपूजा से किया गया. उसके उपरांत एक साथ 34 ध्वज फहराई गई उपरांत पूरे देश के 50 से अधिक शहरों मे 34 से अधिक साधु संतों की उपस्थिति मे 34,000 से अधिक गुरुपरिवार ध्वज व जैन ध्वज गुरु भक्तों ने अपने अपने घरों पर फहराई और अपने लाडले संत को भावांजलि देकर आपस मे बधाइयां दी |

तरुण संयम पर्व पर बोले दीक्षा गुरु गणाचार्य पुष्पदंत सागरजी जिसने देश व अहिंसा धर्म का झंडा दुनिया मे फहराया आज मेरे उस बेटे का दीक्षा जन्मदिवस है, देश, समाज को एक नई पहचान व राह दी है तरुण सागर ने | तरुणसंयम पर्व दीक्षा दिवस कार्यक्रम मे गुरु भाई संस्कार प्रणेता भावी आचार्य मुनिश्री सौरभ सागरजी ने भी अपना सानिध्य दिया.

क्रांतिकारी राष्ट्रसंत आचार्य श्री तरुण सागर जी महाराज के 34 वे दीक्षा दिवस पर श्री पर्वसागरजी की प्रेरणा से माननीय सांसद महोदय श्री शंकर लालवानी जी के दिल्ली बंगले पर 34000 ध्वजारोहण का उद्घाटन राजदूत एवं अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के साथ