सिर्फ जैन समाज को ही क्यों बदनाम करने की चाहत है????

0
2597

सब टीवी में एक विख्यात धारवाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा चल रहा जिसमे एक किरदार जेठालाल चंपकलाल गढ़ा को जैन बताया गया है वह बहुत ही अच्छा व्यपारी है और व्यपार में बड़ी डील होने के कारण वह अपने दोस्तों को पार्टी शॉर्टी देना चाहता है इस हेतु वह अपने दोस्तों की पत्नियो से परमिशन लेने जा रहा पार्टी शॉर्टी का मतलब उसमे शराब इत्यादि का सेवन भी होगा।यह सीरीज तीन दिनों से दिखाई गयी ,बच्चे वगेरह सभी का यह पसंदीदा सीरियल है।

मेरा कहना है कि जैन समाज का भाई कैसे शराब की पार्टी के परमिशन के लिए जगह जगह जा सकता है जबकि जैन समाज मे शराब का प्रतिबन्ध है जबकि उसमे जैन के अलावा कोई और को भी यह कार्य दिया जा सकता था साथ ही यह शराब की पार्टी की परमिशन वाली सीरीज से बच्चो को भी असर पड़ेगा वे तीन दिनों से यही देख रहे है।

जैन समाज के पीछे सिर्फ उसे बदनाम करने की प्रक्रिया इस तरह से चल रही है हम सोच भी नही पा रहे है एक तरफ जेठालाल जय जिनेंद्र कहता है ओर एक तरफ वह शराब की पार्टी रखता है मेरा समाज के सभी वर्गों ओर गुरु भगवन्तों से निवेदन इसका विरोध जरूर करे और जैन समाज को इस तरह से बदनाम करने की चाहत का पूर्णतः निषेध करवाये।

जिन शाशन अनुरागी