महावीर स्वामी निर्वाण दिवस पर समूचे तमिलनाडु में किसी भी प्रकार की मॉंसाहारी दुकान एवं कत्लखाने रहेंगे बंद

0
777

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री स्टालिन ने सरकारी आदेश जारी किया है कि 04-11-2021 को भगवान श्री महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस होने के कारण समूचे तमिलनाडु में किसी भी प्रकार की मॉंसाहारी दुकान एवं कत्लखाने खोलने की अनुमति नहीं रहेगी..।।
ऐसे मुख्यमंत्री को सकल जैन समाज धन्यवाद देती है.।।

ऐसा अध्यादेश सभी राज्य और सम्पूर्ण देश के लिए केंद्र शासन की ओर से निकले। मंच की ओर हार्दिक आभार ।

– विश्व भारतीय संस्कृति बचाओ मंच