हजारों श्रद्धालुओं को रात्रि भोजन के त्याग का संकल्प- सम्मेद शिखर जी, सहित 26 स्थानों पर पूर्व मेंचातुर्मास कर चुकी स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के चातुर्मास के मंगल कलश की स्थापना

0
448

बाडा पदमपुरा अतिशय क्षेत्र पर हजारों श्रद्धालुओं की साक्षी में हुई स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ के 27वें पावन चातुर्मास2022 के मंगल कलश की स्थापना-

राजस्थान सरकार के पूर्व गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया, तथा राजस्थान सरकार के समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन अर्चना शर्मा ने लिया आशीर्वाद

19 जुलाई 2022/ श्रावण कृष्ण षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
– भारत गौरव, स्वस्ति धाम जहाजपुर प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का 27 वां पावन चातुर्मास-2022 का मंगल कलश स्थापना समारोह हजारों श्रद्धालुओं की साक्षी में रविवार 17 जुलाई को दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बाडा पदमपुरा में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ ,इस मौके पर पदमपुरा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पडा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधीर जैन एवं महामंत्री हेमन्त सोगानी ने बताया कि दोपहर 1.15 बजे से पदमपुरा के झांझरी सभागार मेंआयोजित इस समारोह में मुख्य कलश स्थापना का पुण्यार्जन भूपेन्द्र – रेखा हूमड, कैलाश चन्द माणक रमेश – दिशा ठोलिया ने किया। पद्म प्रभू कलश विनय-स्नेहलता सोगाणी , मुनिसुव्रतनाथ कलश आलोक-आरती मित्तल ने किया, जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने इस ऐतिहासिक महोत्सव में शिरकत करते हुए कहा कि सन्मति ज्ञान गुरु कृपा कलश सहित 108 कलशो की मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से जयकारों के बीच स्थापना की गई। समिति के कार्याध्यक्ष अशोक जैन ‘नेता’ एवं मुख्य समन्वयक रमेश ठोलिया ने बताया कि समारोह का शुभारंभ समाजश्रेष्ठी विनय-स्नेहलता सोगाणी द्वारा ध्वजारोहण से हुआ स्वागताध्यक्ष महेश काला एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के अनुसार समारोह में पाण्डाल उदघाटन कोटा के चन्द्र प्रकाश झांझरी ने, भगवान एवं आचार्यों के चित्र का अनावरण समाजश्रेष्ठी दिनेश पापडीवाल , दीप प्रज्जवलन प्रदीप शाह ने किया। जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति की सदस्याओ एवं हेमा जैन ने मंगलाचरण किया,अध्यक्ष सुधीर जैन ने अपने स्वागत उदबोधन में पदमपुरा अतिशय क्षेत्र पर चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। अलग अलग राज्यों के वेश में महिला मण्डलो की सदस्याओ सहित श्रद्धालुओं ने नाचते गाते अष्ट द्रव्यों से संगीतमय गुरु पूजा की कार्यक्रम निर्देशन इंदिरा बडजात्या एवं पुष्पा सोगानी ने किया ।पाद पक्षालन का सौभाग्य विकास – अंजना काला, शास्त्र भेट का सौभाग्य रतन लाल अनिल पाटनी ने पाया। माताजी ससंघ को वस्त्र भेट के बाद ब्रह. अनिता दीदी ने विनयांजलि प्रस्तुत की। कमल बाबू जैन ने माताजी का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।

अन्त में माताजी के मंगल प्रवचन हुए जिसमें माताजी ने चातुर्मास को स्व एवं पर के आत्म कल्याण का पर्व बताते हुए अतिशय क्षेत्र पर चातुर्मास करने का विशेष महत्व बताया माताजी सम्मेद शिखर जी, जहाजपुर सहित 26 स्थानों पर पूर्व मेंचातुर्मास कर चुकी है। पदमपुरा अतिशय क्षेत्र पर माताजी ससंघ का 27 वां पावन चातुर्मास 2022 है। वर्षायोग के चार माह में जीव जन्तुओं की रक्षा करने तथा धार्मिक गतिविधियों में लीन रहकर त्यागी बनने का आव्हान किया। श्रद्धालुओं को रात्रि भोजन के त्याग का संकल्प दिलाया। प्रवचन के बाद 108 दीपकों से मंगल आरती की गई। तत्पश्चात सभी मंगल कलशो को बैण्ड बाजों के साथ मंदिर जी में ले जाकर स्थापित किया गया।

कार्यक्रम समन्वयक कमल बाबू जैन, चेतन जैन निमोडिया, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि समारोह में पूर्व गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया, समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा, समारोह में जयपुर सहित मुरैना,रोहतक, दिल्ली, कोटा, बून्दी, टौक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, झालावाड़, निवाई, जहाजपुर, देवली, चाकसू, कोटखावदा, पदमपुरा, शिवदासपुरा, चंदलाई तथा फागी सहित पूरे देश से बडी संख्याश्रद्धालुगण शामिल हुए ।मंच संचालन महामंत्री हेमन्त सोगानी एवं समन्वयक चेतन जैन निमोडिया ने किया।

राजाबाबू गोधा