जैन संत के साथ फिर तलवार, दिगम्बरत्व को मत करे शर्मसार

0
1996

पहले भी अपनी शर्मसार भाषा के लिये चर्चा में आये, जैन कमेटी द्वारा बहिष्कार की घोषणा के बाद फिर सोशल मीडिया में तलवार वाली फोटो जारी हुई है। पोज देखकर लगता है कि यह स्पष्ट खिंचवाई गई है। दिगम्बर संत की पहचान इससे शर्मसार होती है, ऐसा क्यों, क्या हो रहा है?