40 हजार के बीच सात से 70 वर्ष तक के डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, खिलाड़ी और 15 करोड़पति – 75 लोगों (38 पुरुष, 37 महिला ) ने दीक्षा ली

0
1105

सूरत: जब 21 वी शताब्दी में पूरी दुनिया पैसों के पीछे भाग रही है। ऐसे समय अपनी सम्पति का त्याग करके 75 जैन बंधु ने जैनाचार्य विजय योगतिलक सूरीश्वर महाराज के सानिध्य में दीक्षा ली। पढ़े लिखे सम्पन्न परिवार के सदस्यों ने भी भौतिक सुखों को छोड़कर मानव कल्याण के लिए दीक्षा लेकर समाज को संयम का संदेश दिया है। इस अद्भुत एवं ऐतिहासिक आयोजन के लिए श्री शांति कनक श्रमणोपासक ट्रस्ट..अध्यात्म परिवार के सभी ट्रस्टियों- कार्यकर्ताओं को गुजरात बुक ऑफ रिकॉर्डस से संस्थापक राजेश माहेश्वरी ने सम्मानित किया। इस मौके में समाजसेवी कमलेश शाह भी उपस्थित रहे।

7 से लेकर 70 की उम्र के 75 लोगों नेएक साथ ले लिया संन्यास, कोई स्टूडेंट, कोई करोड़पति तो कोई इंजीनियर गुजरात के सूरत में जैन समाज के एक धार्मिक आयोजन में 75 लोगों ने संन्यासी जीवन अपना लिया. इन सभी लोगों में संपन्न और पेशेवर लोग हैं. 15 करोड़पति भी शामिल हैं.

सूरत में सोमवार को आयोजित एक समारोह में सात से 70 वर्ष तक के 75 लोगों (इनमें से 38 पुरुष, 37 महिला )ने संन्यास लिया. दीक्षा देने वालों में 7 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में 6 मुमुक्षु, 16 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में 40 मुमुक्षु, 26 से 50 वर्ष के आयु वर्ग में 16 मुमुक्षु और 51 से 70 वर्ष के आयु वर्ग में 13 मुमुक्षुओं ने दीक्षा ली। इनमें 14 करोड़पति शामिल हैं। इसके पहले 69 सामूहिक दीक्षा के बाद 75 मुमुक्षुओं के सामूहिक दीक्षा लेने से ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया।

मुंबई से बिजनसमैन मुकेश सांगवी (43) सूरत के वेसु इलाके स्थित आध्यात्मिक नगरी में सोमवार दीक्षा ली । उनके इस सफर में पत्नी शिल्पा (42) के अलावा बेटा और बेटी भी जुड़ें। मुकेश सांगवी ने परिवार के साथ सांसारिक मोह माया त्यागने का फैसला लिया है। उनके जैसे 8 परिवार और भी हैं। करीब 8 परिवार योगतिलकसुरेश्वरजी महाराज से दीक्षा ग्रहण की। इस कार्यक्रम में कुल 75 दीक्षार्थी हिस्सा लिया । आयोजकों ने बताया कि इनमें से 14 करोड़पति गुजरात औ महाराष्ट्र से हैं।

हाडेचा के परिवार ने निर्माणाधीन अाराधना भवन संकुल के लिए 52 करोड़ रु. दान दिए
अहमदाबाद के श्री शांति जिन जैन संघ मादलपुर पालडी में निर्माणाधीन एक विशाल श्रावक-श्राविका आराधना भवन युक्त संकुल को आज के दिन का लाभ दिया गया। संकुल के संपूर्ण लाभार्थी का लाभ 52 करोड़ रुपए की राशि से हाडेचा निवासी बाबूलाल मिश्रीमल भगाजी भंसाली परिवार ने लिया। भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। विशाल संकुल का 51 करोड़ में तथा भोजनालय का 1.08 करोड़ में रेखाबेन कानूनगो की दीक्षा के अवसर पर बाबूलाल भंसाली परिवार ने कुल 52 करोड़ का लाभ एक ही परिवार ने लिया है।
यह एक रिकॉर्ड तोड़ने वाला अवसर है।श्री शांति कनक श्रमणोपासक ट्रस्ट अध्यात्म परिवार… सूरत शांति कनक संघ, नानपुरा, शांतिवर्धक संघ पालडी, शांति बाहुबली संघ और अहमदाबाद के शांति सोहन संघ-वासणा, शांति जिन संघ-पालड़ी और शांति संन्यास संघ-शांतिनगर जैसे 6 संघों का अद्भुत समन्वय है। उनमें से एक परिवार ने 52 करोड़ का लाभ लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

डॉक्टर, सीए, इंजीनियर सहित उच्च शिक्षा प्राप्त दीक्षार्थी
सामूहुक दीक्षा लेने वाले 75 दीक्षार्थियों में भाव्या कुमारी-डाक्टर, अभिषेक-सीए, शैल कुमार-सीए, दिव्या कुमारी- सीएस, करणभाई- सिविल इंजीनियर, श्रेया कुमारी कंप्यूटर इंजीनियर, श्रेणिक कुमार-बीसीए, विनीत कुमार- बीसीए, रिनिका बेन- एबीए, किंजल कुमारी बीबीए, करिश्मा कुमारी बीएफएम, रेखाबेन- एमकॉम, अंकितभाई- एमकॉम, पियेन कुमार- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस की शिक्षा प्राप्त की है।

सूरत के वेसु इलाके में आयोजित धार्मिक समारोह के आयोजक ने कहा कि इन सभी नए संन्यासियों में आठ परिवारों के लोग हैं. इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, खिलाड़ी और 15 करोड़पति शामिल हैं. इन लोगों ने शांति-कनक श्रमणोपसाक ट्रस्ट-आध्यात्म परिवार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव (सामूहिक दीक्षा उत्सव) के समापन दिवस पर संन्यास लिया. संन्यास लेने के बाद ये जैन भिक्षु बन गए. सामूहिक आयोजन में शामिल हुए 40 हजार से अधिक श्रद्धालु धार्मिक संगठन की ओर से कहा गया कि यह एक ऐतिहासिक दिन था, जब 40 हजार सेअधिक भक्तों के साथ एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 75 लोगों ने संन्यास ग्रहण किया ।

दीक्षार्थी
37 महिलाएं |38 पुरुष
7-15 वर्ष: 6 | 16-25 वर्ष: 40 | 26-50 वर्ष: 16 | 51 -70 वर्ष: 13