जहाँ सत्य,अहिँसा और धर्म का पग पग पर लगता डेरा, ऋषि मुनि करते पद विहार जग सारा वो भारत देश है मेरा- सुरक्षित मार्ग देने में सहयोग देने के लिए मैत्री सन्देश,मिष्ठान के पैकेट वितरित

0
1082

राष्ट्र गौरव चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज के रजत संयम वर्ष के उपलक्ष्य में श्री सुनीलसागर युवासंघ भारत (रजि.) के वन्दनीय-अनुमोदनीय व प्रशंसनीय कदम का आज दूसरा चरण

विश्व गुरु भारत की अनमोल धरोहर है हमारे सन्त जो सदैव पैदल विहार करते है,इसी पद विहार में समस्त वाहन चालकों के ह्रदय में सन्तो के प्रति राह सुरक्षा व सहयोग का भाव जागृत करने के लिए श्री सुनीलसागर युवासंघ भारत ने प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को अलग अलग मुख्य मार्ग पर होने वाले इस अभियान के अंर्तगत आज 29 अगस्त को युवासंघ के सदस्यों द्वारा दाहोद रतलाम हाइवे पर वाहन चालकों को मिष्ठान के पैकेट वितरित करते हुए उन्हें भारत देश की मुख्य पहचान तमाम पद विहारी सन्तो में से किसी भी सन्त को सड़क पर विहार करते हुए देखने पर अपने वाहन को धीमा कर सावधानी पूर्वक आगे ले जाने व उनको सुरक्षित मार्ग देने में सहयोग देने के लिए मैत्री सन्देश दिया गया।

आज के इस मुहिम का शुभारंभ एस आई साहब शम्भू सिंह जी,एज सी सत्यनारायण सिंह जी व हरेंद्र सिंह जी के करकमलों द्वारा कराया गया।

इस वन्दनीय कदम के दूसरे चरण का आगाज दिनांक 29 अगस्त को रतलाम हाइवे पर की गयी जिसमे श्री सुनीलसागर युवासंघ भारत शाखा बांसवाड़ा का मुख्य सहयोग रहा।
पराग कराडिया, हर्षिल वोरा , सनत जैन हाथाई ,चिराग़ जैन, राज कुमार चित्तोंडा , निर्मल जैन , चयन, चिराग़ रैयावत, प्रीतेश,मंथन व नरेंद्र मेदावत
सहित अनेक सदस्य आज के नेक कार्य मे सम्मिलित रहे।