ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी : 7वें तीर्थंकर श्री #सुपार्श्वनाथ जी का जन्म-तप कल्याणक

0
946

ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी को बनारस में महाराजा सुप्रतिष्ठ की महारानी पृथ्वीमति के गर्भ से जन्म हुआ। आपकी आयु 20 लाख वर्ष पूर्व और कद 1200 फुट था। आपका वर्ण हरा रंग था

और 14 लाख वर्ष पूर्व 20 पूर्वांग के राज्य काल के बाद बसंत लक्ष्मी का नाश देखकर आपको इसे ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी को वैराग्य की भावना बलवती हो गई और मनोगति पालकी से सहेतुक वन में पहुंच कर पंचमुष्टि केशलोंच कर कायोत्सर्ग मुद्रा में दप में लीन हो गये।

आपने नौ वर्ष तक तप किया।