आप जैसे तपस्वी सन्त संघ के वर्षायोग की स्थापना , मेरी यही मनोकामना है कि 24 घण्टे के अंदर इंद्र देव की मेहरबानी हो जाए और अच्छी वर्षा हो जाए और कुछ घण्टो के भीतर ही विधायक जी की जन हितेषी मंगलकामना हुई पूर्ण

0
1084

महागुरु के समक्ष रखी गयी विधायक जी की जन हितेषी मंगलाकामना हुई पूर्ण

विश्व प्रसिद्ध अतिशय तीर्थ क्षेत्र अंदेश्वर पार्श्वनाथ की तपोभूमि पर दिनांक 23 जुलाई को राष्ट्र गौरव चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरुराज ससंघ के पावन वर्षायोग कलश स्थापना के समय लोकप्रिय नेता पूर्व केबिनेट मंत्री, बागीदौरा विधानसभा के वर्तमान विधायक माननीय श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया जी भी गुरु चरणों मे श्रद्धा पूर्वक दर्शनार्थ सम्मिलित हुए

उन्होंने भरी सभा मे अपने गुरु भक्ति पूर्वक उदबोधन में आचार्य श्री के समक्ष कहा कि गुरुदेव ये भगवान पार्श्वनाथ की पवित्र भूमि है पहली बार इतने सारे तपस्वी सन्त समूह का वर्षायोग इस क्षेत्र पर हो रहा है निश्चित ही तपस्या व साधना की सुगंध इस समूचे प्रदेश में महकेगी,गुरुवर में भगवान अंदेश्वर पार्श्वनाथ व आपके चरणों मे नमन करते हुए एक मनोकामना व्यक्त करता हु की इस वर्ष क्षेत्र में अनावृष्टि के हालात लग रहे है

लेकिन आज हमारे वागड में आप जैसे तपस्वी सन्त संघ के वर्षायोग की स्थापना हो रही है तो मेरी यही मनोकामना है कि 24 घण्टे के अंदर इंद्र देव की मेहरबानी हो जाए और अच्छी वर्षा हो जाए जिस पर गुरुदेव ने कहा आप ने निःस्वार्थ रूप से स्वयं के लिए कुछ नही लेकिन जनता जनार्दन के साथ साथ पशु पक्षी पर्यावरण सभी जीवों के लिए खुशी की मंगलकामना की है जो एक सच्चे जन प्रतिनिधि की मिसाल है अतः दुसरो की भलाई के लिए की गई मंगलकामना अवश्य पूर्ण होती है

भगवान अंदेश्वर पार्श्वनाथ स्वामी व आचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज ससंघ सहित वागड में विद्यमान सभी साधु भगवन्तों के वर्षायोग स्थापना के कुछ घण्टो के भीतर ही इंद्र देव मेहरबान हो उठे है व समूचे क्षेत्र में मानसून सक्रिय होकर सुवृष्टि करने लगा है सभी जीव राहत मय होकर आनंदित हो गए है