भट्टारक जी की नसिया नारायण सर्कल , जयपुर में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय महोत्सव व आचार्य श्री सुनीलसागर जी यतिराज ससंघ का पावन वर्षायोग

0
697

3 जुलाई 2022/ आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

प्रदेश की समस्त जनता का महान सौभाग्य की शौर्य व पराक्रम की भूमि राजस्थान की राजधानी जयपुर में श्री आदिसागर जी अंकलिकर स्वामी के महत्ती पूज्य परम्परा के चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी यतिराज ससंघ का पावन वर्षायोग सन 2022 होने जा रहा है

1.दिनांक 10 जुलाई को प्रातः 7 बजे भट्टारक जी की नसिया नारायण सर्कल जयपुर में भव्य मंगल प्रवेश होगा

2.12 जुलाई श्री सुनीलसागर युवासंघ द्वारा श्रेणीक जी की अगुवाई में रात्रि भक्ति व ब्रह्म मुर्हत भक्ति कार्यक्रम

3. 13 जुलाई प्रातः श्री आदिसागर अंकलिकर जागृति मंच का अधिवेशन 1 बजे श्री सुनीलसागर युवासंघ का अधिवेशन दोपहर 2 बजे से गुरु पूर्णिमा व वर्षायोग कलश स्थापना का आयोजन अतः दिनभर गुरु भक्ति व स्थापना का आनन्ददायी कार्यक्रम होगा

देश के समस्त श्रावको से अनुरोध दिनांक 10 से 13 जुलाई तक के इस चार दिवसीय महोत्सव व पावन वर्षायोग में पधारकर विशाल श्रमण संघ के साथ साथ खानिया जी, सांगानेर,पदमपुरा जैसे अनेक अतिशय क्षेत्रो व ऐतिहासिक स्थलों का लाभ प्राप्त करे।
-शाह मधोक जैन चितरी