शब्द समस्या पैदा करते है, मौन सभी समस्याओं का हल – आचार्य सुनील सागर; त्रिदिवसीय धर्म प्रभावना महोत्सव सम्पन्न

0
467

30 जनवरी 2023/ माघ शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/जयपुर
रविवार को वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर पर आयोजित त्रिदिवसीय धर्म प्रभावना महोत्सव का तीसरे दिन आचार्य सुनील सागर महाराज के मंगल प्रवचन के साथ संपन्न हुआ।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य सुनील सागर महाराज ने कहा कि ” जो हम कहते है, वह जीवन मे घटित होना चाहिए। कम बोलना, सोच-विचार कर बोलना, मौन रहना एक परीक्षा है जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा। मौन रहने से अनेकों-अनेक समस्याओं का समाधान है, एक मात्र शब्द है जो समस्याओं की जड़ है। क्योकि जीवन मे शब्दों का बहुत महत्व है, कुछ मधुर मीठे वचन बोलकर परिवार और समाज मे वात्सल्य लाते है और कुछ कठोर वचन बोलकर इसी परिवार और समाज मे झगड़े करवाते है। इसलिए प्रत्येक प्राणी को मधुर वचनों को धारणकर अपनी मधुर वाणी से प्रत्येक प्राणी से वात्सल्य बनाना चाहिए। ”

रविवार को महोत्सव के तीसरे दिन प्रातः आचार्य संघ सानिध्य ने भगवान महावीर स्वामी का स्वर्ण एवं रजत कलशों से कलशाभिषेक किया गया। इसके उपरांत आचार्य सुनील सागर महाराज के मुखारविंद विश्व मे शांति की कामना करते हुए भव्य शांतिधारा का आयोजन किया गया।
अभिषेक जैन बिट्टू