चलता फिरता आठवां अजूबा दिल्ली में, 60 संतो के कमरों में क्या क्या मिला?

0
1227

13 मई2023 / जयेष्ठ कृष्णा नवमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

सचमुच ही, यह दुनिया का आठवां और चलता फिरता ,सबसे बड़ा अजूबा होगा । अगर आपने वह दृश्य देख लिए, जो आजकल दिल्ली के जागृति एनक्लेव में देखे जा रहे हैं। जहां पर संभवत पहली बार , दिल्ली वालों को सबसे ज्यादा पीछि वाले संघ की चर्या देखने का अवसर मिला है। विश्वास कीजिए , आपने आज तक ऐसा नहीं देखा होगा, जो आपको चैनल महालक्ष्मी आज शनिवार 13 may 2023,को रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में दिखाएगा

आचार्य श्री सुनील सागर जी महामुनिराज के कमरे में क्या-क्या होता है?
कैसी चर्या है मुनि संघ की? कैसे विश्राम करता है संघ?
क्या-क्या उनके पास है?
वही आर्यिकाओं की किस चीज की चौकी बनी होती है?
कैसे रहती हैं, उस बिल्डिंग में जो पूरी सुख सुविधाओं से संपन्न है ?
आचार्य श्री सुनील सागर जी कहां पर ध्यान, सामायिक के लिए ज्यादा आकर्षित रहते हैं ?

विश्वास कीजिए , आपने आज तक ऐसी चर्या वाले संघ नहीं देखे होंगे, जो आप शनिवार 13 मई रात्रि 8:00 के 1861 एपिसोड: आठवां अजूबा, में देख सकेंगे। देखिएगा जरूर , दिल्ली में सबसे अनोखी चर्या वाले संघ, जिनको कह सकते हो आप, चलता फिरता आठवां अजूबा