आचार्य 108 श्री सुनील सागर मुनिराज ससंघ पावन एवं मंगल सानिध्य में भव्य जैनेश्वरी दीक्षा समारोह गुरुवार, 04 अगस्त 2022 को

0
2257

29 जुलाई 2022/ श्रावण शुक्ल एकम/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

राजधानी जयपुर शहर में पहली बार चातुर्मास कर परम पूज्य मुनिकुंजर आचार्य 108 श्री आदिसागर (अंकलीकर) मुनिराज की परंपरा के चतुर्थ पट्टाधीश लघुनंदन, युवाऋषि, प्राकृत ज्ञान केसरी, चर्या चक्रवर्ती, संयम भूषण, राष्ट्र संत, पूज्यपाद आचार्य भगवंत
आचार्य 108 श्री सुनील सागर मुनिराज ससंघ पावन एवं मंगल सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक दिवस एवं भव्य जैनेश्वरी दीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार, 04 अगस्त 2022 को

भट्टारक जी की नसियां, नारायण सिंह सर्किल, टोंक रोड़, जयपुर को आयोजित किया जाएगा।
प्रातः निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा एवं श्रावण शुक्ला गुरुवार को 4 भव्य आत्माएं वर्धमान स्वामी के पथानुरागी बनने की आकांक्षा में पूज्य आचार्यश्री के कर – कमलों से शिवपथ पर अग्रसर होंगी।

नवीन दीक्षार्थी
1) छूल्लक 105 श्री सम्वर्ध सागर जी महाराज
2) श्री विनोद भैया जी – भीलवाड़ा
3) श्री अनुभव भैया – सागर
4) श्री विकास भैया – ललितपुर

दोपहर – 2 बजे से भव्य जैनेश्वरी दीक्षा कार्यक्रम मंगल स्नान, शोभायात्रा, केशलोंच, दीक्षार्थी द्वारा अभिषेक, शांतिधारा, दीक्षा संस्कार विधि प्रारंभ, दीक्षार्थी को पिच्छी, शास्त्र, कमंडल अर्पण एवं पूज्य गुरुदेव का पाद-प्रक्षालन आदि क्रिया संपन्न होगी।

आप सभी इस कार्यक्रम के सहभागी बन नवीन दीक्षार्थीयों की जैनेश्वरी दीक्षा देखने का परम सौभाग्य अर्जित करें,

देव प्रकाश खंडाका, अध्यक्ष