केवल 4 तीर्थंकर ही हैं जिनके जन्म और तप कल्याणक अलग-अलग दिन होते हैं, जानते है आप कौन कौन से?

0
1330

10 मई 2022/ बैसाख शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

आज 10 मई दिन मंगलवार तीर्थंकर सुमतिनाथ जी का है तप कल्याणक, शाश्वत नगरी अयोध्याजी में हुआ

केवल 4 तीर्थंकर ही हैं जिनके जन्म और तप कल्याणक अलग-अलग दिन होते हैं । संभव नाथ जी, सुमति नाथ जी , अरनाथ जी और महावीर स्वामी । इनमें पांचवे तीर्थंकर, श्री सुमतिनाथ जी का तप कल्याणक आ रहा है, वैशाख शुक्ल नवमी यानी 10 मई को।

जाति स्मरण से आपकी वैराग्य भावना बलवती हुई और फिर अयोध्या नगरी के सहेतुक वन में, पूर्वाहन काल में , आप 1000 राजाओं के साथ तप को चल दिए। पंचमुष्टि केशलोंच के बाद , आपने 20 वर्षों का कठोर तप किया।

बोलिए 5 वे तीर्थंकर श्री सुमति नाथ जी के तप कल्याणक की जय जय जय।