सुहाना मसाले : विज्ञापन बंद होगा – मालिक अनजाने में हुई इस भूल का प्रायश्चित भी करेंगे

0
1828

कल सुहाना मसालों के विज्ञापन के बारे में सूचना दी थी कि कैसे उससे हमारी भावनाऐं आहत हो रही हैं?
खुशी की बात है कि इन मसालों को बनाने वाली कंपनी प्रवीण मसालेवाले के मालिक श्री विशाल चौरड़िया ने आश्वासन दिया कि दो दिन में यह विज्ञापन बंद हो जायेंगे। विज्ञापन उनके मार्केटिंग डिपार्टमेंट ने बनवाया और विज्ञापन के यह बिंदु विशाल जी की सोच में नहीं आ पाये। उन्होंने यह भी कहा कि वे इसका प्रायश्चित भी करेंगे।

इस सफलता का सारा श्रेय जाता है गुरुवर श्रमण मुनि डॉ पुष्पेन्द्र जी महाराज को। उनको जैसे ही इस मुद्दे पर मेरी सूचना मिली उन्होंने तुरंत ही विशाल जी का नंबर मालूम किया और उनको तुरंत विज्ञापन हटा देने के लिये प्रेरित किया। गुरुदेव के चरणों में मैं अपनी विनय अर्पित करता हूं कि जीवदया का कोई भी मुददा हो, उसके समाधान के लिये गुरुदेव बिना कोई देरी किये, एक्शन मोड में आ जाते हैं।.. और सफलता मिल जाती है।
श्री विशाल चौरड़िया जी का जो कि एक बड़े उद्योगपति हैं पर निहायत ही सरल और विनम्र हैं। जैसे ही उनकी जानकारी में विज्ञापन संबंधी आब्जेक्शन लाये गये, उन्होंने अपनी भूल स्वीकार कर, समाधान करने में 5 मिनट भी नहीं लगाये। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अनजाने में हुई इस भूल का प्रायश्चित करने के लिये किसी जीवरक्षाघर जाने की भावना भी भाई।
सब अच्छी भावनाओं का खेल है।
– नीलमकांतजीवमित्र