‘ पद्मश्री’ से सम्मानित प्रो. सुधीर कुमार जी जैन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय BHU के कुलपति नियुक्त

0
1472

जाने-माने रसायन विज्ञानी, प्रो. सुधीर कुमार जैन को, जो कि वर्तमान में IIT, GandhiNagar के डायरेक्टर हैं, को भारतवर्ष के प्रख्यात विश्वविद्यालय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का कुलपति नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनकी विशेषज्ञता, योग्यता एवं प्रशासनिक कुशलता पर सरकारी मुहर है।

याद रहे कि पिछले सप्ताह ही महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा प्रो. सुधीर कुमार जैन जी को ‘ पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था।

इतने महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति सम्पूर्ण जैन समाज के लिये गौरव -प्रसंग है। दशकों पूर्व जाने माने शिक्षा शास्त्री डॉ दौलत सिंह कोठारी (जैन) ने भी इस पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवायें दी थीं।

इस अवसर पर हम प्रो. सुधीर कुमार जी जैन का हार्दिक अभिनन्दन करते हैं और कामना करते हैं कि उनके कुशल नेतृत्व में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय विश्व स्तर के शैक्षणिक संस्थानों की विशिष्ट पंक्ति में स्थापित होवे।