श्री दिगंबर जैन मंदिर, वरुण पथ मानसरोवर में श्री सुधा सागर जी संत भवन एवं निलय के लोकार्पण समारोह-मुनि सुधासागर महाराज ने किया ऑनलाइन लोकार्पण

0
1719

जयकारों के बीच हुआ संत भवन का लोकार्पण

मुनि सुधासागर महाराज ने किया ऑनलाइन लोकार्पण

जयपुर – 28 अक्टूबर – मानसरोवर के वरुण पथ स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को सुधासागर संत भवन एवं निलय का गुरु पुक्ष्य नक्षत्र में मुनि सुधा सागर महाराज के पावन आशीर्वाद से चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी से ऑनलाइन लोकार्पण एवं जयपुर में भामाशाह अशोक पाटनी आर के मार्बल एवं विधायक अशोक लाहोटी सहित अन्य समाजश्रेष्ठियो के कर कमलों से हुआ।
इस मौके पर मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ के निवासियों के ही आर्थिक सहयोग से बना भवन यहां की संपन्नता का द्योतक है। मानसरोवर में बना संत भवन जयपुर का भव्य व आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन है ।

इस मौके पर सासंद राम चरण बोहरा, सुधांशु कासलीवाल, महेन्द्र कुमार पाटनी, महेश काला, सुरेन्द्र पाण्ड्या, शैलेन्द्र गोधा सहित अन्य समाजश्रेष्ठी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इससे पूर्व संत भवन में वास्तु विधान एवं यज्ञ का आयोजन प्रतिष्ठाचार्य प्रद्युमन शास्त्री के निर्देशन में हुआ। तत्पश्चात झंडारोहण समाज श्रेष्ठी महेश काला ने किया।
मंगलाचरण श्रीमती श्वेता बाकलीवाल ने किया। भगवान महावीर व संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर महामुनिराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन स्वर्गीय राजेंद्र के. गोधा की धर्मपत्नी त्रिशला गोधा, श्रेष्ठि स्व. धर्मेंद्र पाटनी की धर्मपत्नी तारामणि पाटनी, श्रेष्ठी स्व. गणेश राणा की धर्मपत्नी श्रीमती रेनू राणा एवं स्वर्गीय श्री श्रीपाल कटारिया की पुत्र वधु श्रीमती विजया कटारिया ने किया।

संत भवन के नवीनीकृत स्वागत कक्ष श्रेष्ठी हरीश- लता बगड़ा, आहार कक्ष श्रीमती श्यामा देवी, सुनील, सुनीता गोधा, लिफ्ट निर्मल, भंवरी देवी धर्मपत्नी महेंद्र काला वनस्थली विद्यापीठ वाले के अलावा 20 श्रेष्ठीयों तथा संत भवन व निलय में कमरों के पुण्यार्जको का समाज समिति की ओर से बहुमान किया गया । भवन को बनाने वाले वास्तुकार व अभियंता नवीन जैन, मुकेश सोगानी, संजय सेठी एवं अन्य लोगों जिनका निर्माण में योगदान रहा उनको भी समाज समिति की ओर से सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष एम पी जैन व मंत्री जे के जैन ने बताया कि समारोह में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक डॉ अशोक लाहोटी,जैन समाज के गौरव अशोक पाटनी (आर के मार्बल), आलोक मित्तल, राजकुमार- अनीता टोंगिया,सुधांशु कासलीवाल, महेंद्र कुमार पाटनी, हिमांशु कासलीवाल, महेश काला, कमल बाबू जैन, प्रदीप जैन लाला, सुभाष चन्द पांडया, ज्ञान चंद झांझरी, सुरेंद्र पांडया, विनोद जैन ‘कोटखावदा’, शैलेंद्र गोधा, मोहित राणा, धनकुमार कासलीवाल, सुरेंद्र जैन , सोभागमल कासलीवाल, राकेश गोदिका,स्थानीय पार्षद अरुण वर्मा, रामावतार गुप्ता, पारस जैन,पारस पाटनी, आशीष शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक रावतानी सहित मानसरोवर व्यापार मंडल, विकास समिति पदिधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
वरुण दर्शन स्मारिका का हुआ विमोचन
अध्यक्ष एम पी जैन ने बताया समाज समिति द्वारा प्रकाशित पत्रिका “वरुण दर्शन” का विमोचन रामचरण बोहरा, अशोक लाहोटी , अशोक पाटनी व अतिथियों ने किया।

संगठन मंत्री व मीडिया प्रभारी –सुनील जैन गंगवाल