जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा , धवल वस्त्र में पुरुष तो महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए हुए, पलक पांवड़े बिछाकर श्रद्धालुओं ने किया मंगल आगमन-स्वागत

0
596

15 जुलाई 2022/ श्रावण कृष्ण दोज़ /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
अद्भुत अद्वितीय हुई मुनि श्री सुधा सागर, मुनि श्री पूज्य सागर नगर गौरव ससंघ की मंगल आगवानी
ललितपुर शहर का हर एक स्थान साज सज्जा बैनर होर्डिंग और तोरणद्वारों से सजाया गया था।
जगह जगह मुनि श्री की भव्य शोभायात्रा का पलक पांवड़े बिछाकर श्रद्धालुओं ने किया मंगल आगमन-स्वागत
मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना, जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा और शहजाद नदी-पुल तिहारे मंच पर मुनि श्री का पाद प्रक्षालन

ललितपुर – आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी महाराज, नगर गौरव श्री पूज्य सागर जी महाराज, श्री गंभीर सागर जी, घैर्य सागर जी महाराज का आज ललितपुर नगर की धरा पर भव्य भव्य मंगल प्रवेश हुआ, उनकी अगवानी में हजारों की संख्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मुनि श्री गौशाला से सुबह विहार करते हुए ललितपुर की सीमा हाईवे के पास पहुंचे जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मुनि श्री के मंगल अगवाई की, हर श्रद्धालु अति उत्साह और उल्लास में मग्न था। धवल वस्त्र में पुरुष तो महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए हुए थी, सभी के सर पर सफेद टोपी थी यह दृश्य अपने आप में अद्भुत अद्वितीय लग रहा था।

वृहद स्तर पर मुनि श्री की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हाईवे की क्रॉसिंग से हुआ और नेहरू महाविद्यालय होता हुआ कैलगुवां तिहारा और शहजाद नदी पुल होते हुए आजाद चौक, सावरकर चौक ,घंटाघर चौराहा, तुवन चौराहा के उपरांत वर्णी चौराहा से श्री जैन मंदिर जी क्षेत्रपाल पहुंचा जहां पर श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष अनिल अंचल महामंत्री डा अक्षय टडैया प्रबंधक समिति संयोजक प्रदीप सतरवांस व मंदिर प्रबंधक राजेंद्र थनवारा मोदी पंकज जैन सहित सभी स्वयं सेवी संगठनों के मुख्य पदाधिकारियों ने मंगल अगवाई करते हुए आरती उतारी और पाद प्रक्षालन किया ।

मुनि श्री की भव्य शोभायात्रा में भारतीय संस्कृति की झलक नजर आ रही थी क्योंकि सभी पुरुष वर्ग सफेद धोती दुपट्टा कुर्ता पजामा और सिर पर टोपी धारण किए हुए थे तो महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण करके मंगल गीत गाती चल रही थी, आदिनाथ बाल संघ, बाहुबली सेवा संघ एवं महिला मंडल संगठन ने द्रव्य धोष का वादन किया। पंजाब प्रांत से आये कलाकारों ने बेहतर द्रव्य धोष की प्रस्तुति जगह-जगह दी, इसी क्रम में श्री आदिनाथ सेवा संघ के अध्यक्ष संजय रसिया और उनकी टीम के पंकज गदयाना विकास सौरई, जीवन जैन मिर्चवारा, अमित गदौरा, आदि के संयोजन में जगह-जगह तोरणद्वार लगाए गए, जहां पर श्रद्धालुओं ने मुनि श्री की मंगल अगुवाई करते हुए पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी,और मिष्ठान आदि वितरण किया।

मुनि श्री की शोभायात्रा हाईवे से शुरू हुई, हर 10 कदम के बाद मुनि श्री का पाद प्रक्षालन हो रहा था, श्रद्धालु प्रातः कालीन से ही मुनि श्री की अगुवाई के लिए पलक पाँवड़े बिछाये हुए थे, जैसे ही मुनि श्री श्रद्धालु के तोरणद्वार के करीब पहुँचे, श्रद्धालुओं ने उनके चरणों को पखारा और नमन किया।

मुनि श्री सुधा सागर जी का मंगल प्रथम आगमन सन 1990 तथा सन् 2012 के 7 जुलाई के उपरांत आज 14-जुलाई 2022 को हुआ, 10 साल के लंबे अंतराल के बाद मुनि श्री का पावन वर्षा योग ललितपुर की धरा पर सकल दिगम्बर जैन समाज के अनुरोध पर गुरु आज्ञा से पधारे गुरुवर का चौमासा होगा। मुनि श्री जबलपुर भेड़ाघाट से विहार करते हुए आ रहे हैं उन्होंने सागर खिमलासा खुरई ईश्वरवारा आदि जगह कुछ प्रवास करते हुए गौशाला में विगत दिनों मंगल प्रवेश किया उसके उपरांत आज ललितपुर में उनका प्रवेश होते ही सभी भक्तों में पावन वर्षा योग की उम्मीद शत प्रतिशत जाग चुकी है। क्योंकि श्री जैन पंचायत समिति के तत्वाधान में मुनि श्री ससंघ का चौमासा 16 जुलाई को श्री जैन मंदिर जी क्षेत्रपाल में होना सुनिश्चित हुआ है। और एक धार्मिक आयोजन के तहत 16 जुलाई को वर्षायोग की स्थापना की जा रही है।

मुनि श्री के मंगल अगवाई का मुख्य आकर्षण श्री आदिनाथ सेवा संघ की अद्भुत और बेहतर मंगल अगवाई को देखकर ही लगता था क्योंकि संगठन द्वारा शहजाद नदी पुल के पास लगभग आधा दर्जन जेसीबी पोकलेन मशीन के ऊपर से श्रद्धालुओं ने भारतीय परंपरा के गणवेश में खड़े होकर पुष्प वर्षा की, तो वहीं सड़क के बीचों बीच आसमान की ऊंचाइयों पर झूलती हुई एलटी मशीन से पुष्प वर्षा श्रद्धालुओं ने की, तो वहीं नदी पुल पर बेहतरीन मंच बनाया गया जहां पर पुष्पेंद्र जैन श्रीमती निधि जैन बंडा परिवार ने मुनि श्री के पाद प्रक्षालन कर और मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं आदिनाथ सेवा संघ की पूरी टीम ने भी मुनि श्री से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इसी क्रम में भारतीय जैन मिलन, वीर व्यामशाला, श्री विघासागर व्यामशाला, वीर क्लब, श्री दिगंबर जैन महासमिति, समाधि सागर सेवा संघ, महिला जैन मिलन, विद्या महिला संघ, बाहुबली सेवा संघ, विद्या पूर्ण महिला संघ आदि जनप्रतिनिधियों ने मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज नगर गौरव मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज की मंगल अगवाई करते हुए धन्य माना।
मुनि श्री जैसे ही जैन मंदिर क्षेत्रपाल जी पहुंचे वहां पर उन्होंने भक्तजनों को दोनों हाथों से मंगल आशीर्वाद दिया और श्रद्धालुओं ने जय घोष से सारे पंडाल को गुंजायमान कर दिया, मुनि श्री का पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मंदिर प्रबंधक राजेंद्र थनवारा अंकित मोनू थनवारा परिवार एवं अशोक जैन दैलवारा परिवार को मिला। इसी क्रम में प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी मुनि श्री के पाद प्रछालन किए, इसके उपरांत मुनि श्री का मंगल उपदेश हुआ और क्षेत्रपाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की रूपरेखा रखी गई और आगामी 16 जुलाई को होने वाले मंगल वर्षा योग स्थापना की भी भूमिका की उद्घोषणा हुयी, आभार व्यक्त जैन समाज के महामंत्री डॉक्टर अक्षय टडैया ने जताया संचालन अध्यक्ष अनिल अंचल ने किया।

डॉ. सुनील जैन संचय