मुनि पुंगव श्री सुधा सागरजी से बदतमीजी, अपशब्द, श्रावकों को जान से मारने की धमकी ,आरोपी गिरफ्तार

0
280

20 दिसंबर 2023 / मार्गशीर्ष शुक्ल अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
ताजनगरी के छीपीटोला में गत रविवार 17 दिसंबर को मुनि पुंगव श्री सुधा सागरजी से आदर्श नगर में रहने वाले आरिफ ने बदतमीजी व अपशब्द कहे, जब वे आहार को जा रहे थे, पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद दोषी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छीपीटोला के निर्मल सदन में मुनि श्री सुधा सागरजी का प्रवास चल रहा है। रोज की तरह वे प्रात: 10.45 पर आहार से पूर्व जिनबिम्ब दर्शन व आहार मुद्रा के लिए बढ़ रहे थे, कि तभी बाहर पड़गाहन के लिये खड़े श्रावकों के बीच आसिफ स्कूटर लेकर आया और जोर-जोर से हार्न बजाने लगा। वहां खड़े लोगों ने मना किया, कि हार्न मत बजाओ और यहां से कुछ देर मत गुजरो। ऐसा करने से 24 घंटे में एक बार अन्न-जल लेने वाले दिगंबर साधु का अंतराय हो जाएगा। इतना कहना था कि उसने अपशब्दों की बौछार कर दी। गुरुवर के प्रति और वहां खड़े श्रावकों को धमकियां देनी शुरू कर दी। उसके बाद स्कूटर लेकर भाग खड़ा हुआ।

पंचायती मंदिर के मंत्री प्रवेश जैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और समाज के कई लोग रकाबगंज थाना पहुंचे। मुनि श्री सुधा सागरजी को राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त है, ऐसे में इस तरह की घटना होना और चिंताजनक है। इस मामले में शांति भंग करना, गाली गलौज व धमकी की धारा में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी (सिटी) सूरज राय ने यह जानकारी दी।

(इसकी पूरी जानकारी यू-ट्यूब ChannelMahalaxmi पर एपिसोड नं. 2310 – ‘आगरा में मुनि पुंगव श्री सुधा सागरजी से बदतमीजी, अपशब्द, भक्तों को धमकी’ में देख सकते हैं।