विहार के दौरान मुनि पुंगव श्री सुधा सागर के बाएं पैर में‎ मोच, वैद्य आए – हड्डी रोग विशेषज्ञ भी, लेकिन राहत नहीं, खड़े हुए तो फिर नहीं बैठे और दर्द सहते हुए ही विहार

0
1762

सिरोंज-लटेरी हाइवे पर स्थित मुरवास से सिरोंज की‎ ओर विहार के दौरान मुनि पुंगव श्री सुधा सागर के बाएं पैर में‎ मोच आ गई। टोरी बागरोद गांव पहुंचने से 1 किमी‎ पहले ही उन्हें चलने में परेशानी होने लगी। टोरी बागरोद‎ में ही आहारचर्या और सामयिक के बाद उन्हें दोपहर 2‎ बजे यहां से सिरोंज शहर की ओर विहार करना था।‎

उनके पैर की मोच की जानकारी लगते ही पहले सिरोंज‎ के वैद्य इलाज करने पहुंचे लेकिन राहत नहीं मिली।‎ इसके बाद आनंदपुर और राघौगढ़ के वैद्य आए और पैर‎ की मालिश की फिर भी आराम नहीं मिला। तय नहीं हो‎ पा रहा था कि वह सिरोंज की ओर विहार करेंगे या नहीं।‎ दोपहर में विदिशा से हड्डी रोग विशेषज्ञ भी वैद्य को‎ लेकर पहुंचे थे। मालिश के दौरान ही दोपहर सवा 3 बजे‎ करीब वैद्य ने उनसे खड़े होकर देखने को कहा। मुनि‎ खड़े हुए तो फिर नहीं बैठे और दर्द सहते हुए ही सिरोंज‎ की ओर विहार पर निकल गए।‎ ‎ ‎

श्रीकृष्ण गोशाला में किया विश्राम‎ मुनि संघ की आगवानी के लिए सिरोंज जैन समाज द्वारा‎ तैयारियां की गई है। शनिवार को उनके अतिशय तीर्थ नसिया‎ जी पर पहुंचने की संभावना थी लेकिन पैर की चोट के कारण‎ कार्यक्रम प्रभावित हुआ। वे लुटेरी रोड पर स्थित ही स्थित‎ श्रीकृष्ण गोशाला परिसर में ठहरे। यहीं पर उन्होंने प्रतिदिन होने‎ वाला उनका जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम भी किया।‎
– भास्कर से साभार