#श्री_महावीर_जी रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टापेज रद्द हुआ

0
2579

समग्र समाज के लिए चिंता का विषय है कि जैन समाज के हितों पर निरंतर कुठाराघात हो रहा है,
गिरनार जी क्षेत्र की पांचवी टोक पर अवैध रूप से दत्तात्रेय की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है।

ताज़ा मामला यह है कि प्राचीन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टापेज रद्द हो गया है।
इंदौर उज्जैन से जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब श्री महावीर जी स्टेशन पर नही रुक रही है। साथ ही दिल्ली मुंबई के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का स्टापेज अब श्री महावीर जी नही हो रहा है।

समग्र समाज एकजुट होकर इस तुगलकी निर्णय के विरुद्ध आवाज उठाये और सरकार तक अपनी बात पहुंचाए।