हीरापुर गांव में आचार्य सौरभ सागर धर्मार्थ अस्पताल का शिलान्यास, सभी प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क देनी की योजना

0
440

22 अगस्त 2022/ भाद्रपद कृष्ण एकादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
परम पूज्य संस्कार प्रणेता आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से सागर जिले के हीरापुर ग्राम में आचार्य श्री सौरभ सागर जी धर्मार्थ अस्पताल का शिलान्यास 20 अगस्त 2022 को किया गया, जिसका शिलान्यास गाजियाबाद के भामाशाह श्री जम्बूप्रसाद जैन के सुपुत्र संजय जैन – पंकज जैन परिवार गाजियाबाद ने किया। भूमि प्रदाता स्व. श्री बालमुकुंद जी, स्व. श्री राजारामजी परिवार हीरापुर की उत्कृष्ट भावना की सभी ने अनुमोदना की।

यह हॉस्पिटल हीरापुर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क देनी की योजना है। उल्लेखनीय है आचार्य श्री की प्रेरणा से मुरादनगर (उ.प्र.) में जीवन आशा अस्पताल दिव्यांगों के लिये अद्भुत कार्य कर रहा है।