सोनागिर तीर्थ पर जैन ने ही लगाया लाखों का चूना! ॰ 8 माह से करता रहा लूट, अब कमेटी को पता चला

0
118

॰ अभी तक लापता, पुलिस तलाश में
॰ अपनी तरह का अनोखा मामला
18 फरवरी 2025/ फाल्गुन कृष्णा षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन /

आज हर मंच पर मांग होती है कि अपने जैन मंदिर-तीर्थों पर केवल जैन कर्मचारी ही रखें, पर कभी यह चुनाव गलत भी होगा, यह किसी ने सोचा भी न होगा।

77 मंदिरों वाला सोनागिरि तीर्थ, कौन नहीं जानता होगा, जहां चंदाप्रभु का समोशरण आया और विशाल 57 नं. मंदिर उन्हीं का जिनालय है, जहां उनकी 11 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा है और 43 फीट ऊंचा मानस्तंभ है। बस इसी मंदिर में अभिषेक-शांतिधारा की रसीद आप कटवाते हैं, और अप्रैल से यह काम कर रहा था वार्ड 3 दमोह के राजकुमार जैन का बेटा तनमय (राजा) जैन। जैन है, सही काम करेगा, इसीलिये रखा कमेटी ने। चैनल महालक्ष्मी ने इस गबन के बारे में कमेटी के महामंत्री बालचंद जैन तथा प्रबंधक संदीप जैन से पूरा घटनाक्रम जाना।


उन्होंने बताया कि जो बैंक क्यू आर कोड से भुगतान करते, वो तो सही रहा, पर जो नकद राशि देते, उन्हें रसीद दे दी जाती, पर अपनी कापी पर कमेटी के बैंक यूको का नाम लिखकर फर्जी यूपीआई नम्बर लिख दिया जाता यानि नकदी अपनी जेब में और कमेटी समझे की सारी राशि खाते में गई। यह सिलसिला लगभग 8 माह चलता रहा। जब फरवरी शुरू में कमेटी को लगा कि जितनी राशि बैंक में होनी चाहिये, उतनी नहीं है, तब मिलान शुरू हुआ और बड़े घपले का पता चला।

इसी तन्मय जैन की, यहीं 4 माह पहले जैनेत्तर सुधा प्रधान से लव मैरिज भी कराई गई, और उसकी शादी का सर्टिफिकेट भी कमेटी के पास है, मैनेजर को आशंका है कि इस गोरखधं्धे में वो भी लिप्त थी। एक समोशरण विधान में दोनों इन्द्र-इन्द्राणी भी बने थे।

अब हर रसीद से दातार को फोन किया जा रहा है, कि आपने नकद राशि दी थी या नहीं। बैंक खाते की एंट्री की भी जांच हो रही है। 10 फरवरी को थाने में शिकायत भी की। जैसे ही कमेटी को भनक मिली, वो उसी रात पत्नी व सामान के साथ निकल गया, और अब तक मालूम नहीं चला। ऐसी अनेक रसीदों का कार्य व दातारों की स्वीकृति कि उन्होंने नकद राशि जमा की, वे रिकार्ड भी चैनल महालक्ष्मी के पास हैं।

मैनेजर संदीप के अनुसार अभी दातारों से बातों का सिलसिला जारी है और यह राशि अभी तक 8 लाख से ऊपर हो चुकी है।
पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड नं. 3164 में देख सकते हैं।