#सोनागिर तीर्थ पर बड़ी डकैती , लाखों की लूट, दो गार्ड गंभीर रूप से घायल – सोने चांदी के छत्र लूट, दान पेटियां ले गए

0
956

10 सितम्बर 2022/ भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी-डकैती जैसी वारदातों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। इस बीच वहीं से एक और खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 5 किलो मीटर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी के शिखर पर विराजित भगवान चंद्र प्रभु के मंदिर में हथियारबंद बदमाशों की गैंग ने बीती रात धावा बोला है। डकैतों ने सुरक्षा गार्ड को निर्ममतापूर्वक पीटा और भगवान के सोने-चांदी के कीमती आभूषण व दान पेटी लूटकर ले गए। घटना की खबर लगने के बाद जैन समाज में रोष है।

दतिया के प्रसिद्ध जैन तीर्थ सोनागिर के पहाड़ पर बने भगवान श्री चंद्रप्रभु के मंदिर में शुक्रवार की देर रात करीब 2.30 से 4 बजे के बीच डकैतों ने धावा बोलकर बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ बदमाशों ने मंदिर के पीछे की दीवार से मंदिर में घुसे थे और मंदिर में लगे सोन-चांदी के छत्र और दान पेटी लेकर फरार हो गए। वहीं उनहोंने मंदिर की सुरक्षा में तैनात तैनात गार्डों के साथ डकैतों ने बेरहमी से मारपीट की है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि डकैतों की संख्या 7 से 8 थी।

देर रात हुई घटना दतिया के प्रसिद्ध जैन तीर्थ सोनागिर के पहाड़ पर बने भगवान श्री चंद्रप्रभु के मंदिर में देर रात डकैतों ने धावा बोलकर बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मंदिर की सुरक्षा में तैनात गार्ड के साथ डकैतों ने बेरहमी से मारपीट की है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं चंद्रप्रभु मंदिर में सोने चांदी के छत्र लूट ले गए साथ ही मंदिर में लगी दान पेटियां भी तोड़ कर ले गए हैं।

सूचना मिलते ही एसपी पहुंचे
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस पूरी वारदात को किस तरह से किसने अंजाम दिया है, इसकी पूरी जानकारी जुटाने के लिए हर तरह से पुलिस जांच में जुटी हुई है। घायल चौकीदार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश कितना माल लूटकर ले गए, इसका अभी आकलन किया जा रहा है। आस-पास के लोगों की मानें तो ये लूट लाखों की हो सकती है।

जैन समाज का बड़ा तीर्थ है सोनागिर
सोनागिर जैन धर्मावलंबियों का बहुत ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित तीर्थ क्षेत्र है। यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इनके आवागमन के लिए अनेक ट्रेन को सोनागिर स्टेशन पर स्टॉप दिया जाता है। अभी जैन समाज के पर्युषण का पर्व चल रहा था । कल उसका आखिरी दिन चौदस थी। इसके लिए भी बड़ी संख्या में देश भर से आए श्रद्धालु यहां ठहरे हुए थे। इसके बाद से यहां दहशत का माहौल है। पूरी रिपोर्ट 10 सितम्बर 2022 रात्रि आठ बजे YouTube /CHANNEL MAHALAXMI पर देखना न भूले