रविवार सुबह #सोनागिरी तीर्थ के दर्शन करने आए युवा की दर्दनाक मृत्यु, मां गंभीर रूप से घायल

0
593

04 दिसंबर 2022/ मंगसिर शुक्ल दवादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:मां के साथ गुना से जैन तीर्थ सोनगिर जा रहे थे, आउटर में उतरते वक्त दूसरी ट्रेन ने कुचला, मां घायल
रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 21 साल के युवक की मौत हो गई। जबकि, उसकी मां की जान बच गई। घायल मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल से झांसी रेफर किया है। हादसा सोनागिर रेलवे स्टेशन पर हुआ है। दोनो मां-बेटे सोनागिर दर्शन करने जा रहे थे। फिलहाल, जेआरपीएफ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गुना के सुभाष परिधान कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र जैन का 21 साल का बेटा वैद और पत्नी दतिया के पास सोनागिर जैन तीर्थ दर्शन करने बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे। दोनों को दतिया रेलवे स्टेशन पर उतरना था। लेकिन वे यह नहीं उतर सके। ट्रेन का अगला स्टॉप डबरा था। लेकिन बीच में सिग्नल न मिलने से ट्रेन सोनागिर स्टेशन पर स्लो हुई और दोनों उतरने लगे। इस दौरान मेन लाईन से गुजर रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए और युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी मां के हाथ और सिर में गंभीर चोट आई है।

जेआरपीएफ चौकी प्रभारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि घटना में बेटे की मौत हो गई। जबकि उसकी मां घायल है। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे चिकित्सकों ने झांसी रेफर किया है। युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है