सोनागिर में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद सोनागिर रेड जॉन घोषित,कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहला कंटेंटमेंट एरिया बना सोनागिर

0
600

जैन तीर्थ स्थल सोनागिर कंटेंटमेंट एरिया घोषित। सोनागिर में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद सोनागिर रेड जॉन घोषित। कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहला कंटेंटमेंट एरिया बना सोनागिर। सोनागिर में बाहरी व्यक्तियों और दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक। 25 जनवरी तक बंद रहेंगे होटल और लॉज। एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई ने जारी किया आदेश।

आखिरकार वही हो गया, जो नहीं होना चाहिए था। जैन समाज के पहले तीर्थ को सरकारी आदेश से बंद कर दिया गया है। यह तीर्थ है दतिया का सोनागिरी सिद्धक्षेत्र । सोनागिरी की सभी धर्मशालाएं 11 जनवरी से 25 जनवरी तक, किसी भी बाहरी व्यक्ति के लिए प्रवेश के लिए प्रतिबंधित कर दिया है तथा वहां तहसीलदार को आदेश दिए गए हैं कि धर्मशाला में ठहरे हुए व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए और अगर वे वापस जाना चाहते हैं, तो वे जा सकते हैं ।

तत्काल प्रभाव से सोनागिरी को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया यानी रेड जोन घोषित कर दिया है और उसकी सभी सीमाएं सील कर दी गई है । प्रवेश के मुख्य द्वार पर नाका बना दिया गया है, जिससे आने वाले , व जाने वाले सभी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। दतिया के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इस बारे में आज 11 जनवरी को आदेश जारी कर दिया है।