आर्यिका सौभाग्य मती माता जी का तीर्थराज सम्मेद शिखर में भव्य मंगल प्रवेश, बिसपंथी कोठी में बन रहे मानस्तम्भ की वेदी प्रतिष्ठा माता जी के हाथों से होगी

0
950

सम्मेदशिखर जी-परम पूज्य आचार्य श्री 108 सिद्धांत सागर जी महाराज के परम प्रभाव शिष्य 105 सौभाग्य मती माता जी का 10 दिसंबर को तीर्थराज सम्मेद शिखर में भव्य मंगल प्रवेश ज्ञात हो कि आर्यिका रत्न 105 सौभाग्य मति माता जी का झुमरी तिलैया कोडरमा में मंगल चातुर्मास संपन्न कर मंगल विहार करते हुए सम्मेद शिखर मंगल प्रवेश प्रातः 9 बजे होगा जहां आज से 21 वर्ष पूर्व माता जी का आर्यिका दीक्षा आचार्य श्री के कर कमलों द्वारा हुआ था

आर्यिका संग वहाँ पहुँच कर मधुबन में विराजमान सभी गुरु संघ का दर्शन करते हुवे बिसपंथी कोठी में विराजमान रहकर वहाँ बन रहे मानस्तम्भ का विधि विधान पूर्वक वेदी प्रतिष्ठा माता जी के हाथों से होगा । इस मंगल प्रवेश में कई शहरों के लोगों के शामिल होने की संभावना है जिसमें विशेष रूप से कोडरमा जैन समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे,

उक्त जानकारी कोडरमा चातुर्मास के संयोजक नरेंद झांझरी ने दी ,कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नवीन जैन

#Sobhagyamati #Shikherji