भगवान के 1008 नामों को पढ़ने से हमारे जितने भी नकारात्मक ऊर्जा है वो नष्ट होकर सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तन हो जाता है ,: आर्यिका श्री 105 सौभाग्य मति माताजी

0
938

झुमरीतिलैया-श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर जी मैंआर्यिका श्री 105 सौभाग्य मति माताजी ससंघ सानिध्य में सहस्त्रनाम 1008 मंत्रो जाप अनुष्ठान बहुत ही भक्ति भाव के साथ हो रहा है जिसमे आज आदि नाथ भगवान पर प्रथम अभिषेक ओर माता जी के मुखारबृन्द से विशेष मंत्र के द्वारा शांतिधारा आज के विशेष पुण्याजक शैलेश-सुनीता,ईशा जैन सेठी ,जैन युवक समिति के सदस्य गण,1008 श्री चंद्र प्रभु जी की प्रतिमा पर अशोक-अमित जैन सेठी ओर 1008 श्री शांति नाथ भगवान पर कमल-राजीव जैन छाबड़ा,डूंगरपुर राज.के प्रकाश -साधना जैन को बनने वाले सौभाग्य प्राप्त हुआ ,

विदित है कि सहस्त्रनाम में अर्घ्य दीप और विशेष द्रव्य से हो रहे जाप अनुष्ठान में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है आज इस अवसर पर माता जी ने कहा कि भगवान के 1008 नामों को पढ़ने से हमारे जितने भी नकारात्मक ऊर्जा है वो नष्ट होकर सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तन हो जाता है ,ओर जीवन मे जितनी भी परेशानी है वो दूर हो जाता है।
मंत्रोचार को विशेष रूप से समाज के सुर सम्राट सुबोध जैन गंगवाल के द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से पूजन कराया जा रहा है,
इस अवसर पर विशेष रूप से समाज के अध्यक्ष बिमल जैन बड़जात्या,सुरेन्द जैन,महिला संगठन की मंत्री आशा जैन गंगवाल निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन,जैन युवक समिति के अध्यक्ष राजीव जैन छाबड़ा,पीयूष जैन कासलीवाल, अमित जैन सेठी, आदि लोग मौके पर शामिल थे यह जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार जैन अजमेरा ने दी साथ ही कल जैन मंदिर में विश्व शांति हेतु भक्तामर विधान का आयोजन होगा