नहीं बने स्लॉटर हाउस, मिलकर उठी सामूहिक आवाज, मध्य प्रदेश प्रशासन आओ बाज़

0
720

 

सनावद नगर के 40 से ज्यादा सामाजिक, धार्मिक , और पत्रकार संगठनों ने  भैंस ,पाड़ा स्लाटर अस्वीकृति हैतू सीएमओ एम आर निगवाल को ज्ञापन सौंपा है। इसमें विहिप, बजरंग दल, सकल जैन समाज, माहेश्वरी समाज, भारतीय नमो संघ, श्वेतांबर जैन समाज श्रीसंघ , भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र महासभा, माली समाज,  गुर्जर समाज,  खटीक समाज, अग्रवाल समाज, सिखवाल ब्राह्मण समाज, नार्मदीय ब्राह्मण समाज, करणी सेना, अखिल भारतीय मालवीय धोबी समाज, लोधी समाज, गुरुवा समाज, सेन समाज, सूर्यवंशी तंबोली कुमावत समाज ,फूल माली समाज, लायंस क्लब स्नेह और लायनेस क्लब ,योग वेदांत सेवा समिति प्रेस क्लब, प्रेस क्लब समिति सनावद आदि ने  विरोध दर्ज करते हुए सीएमओ एमआर निगवाल को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।

इस संबंध में बजरंग दल ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। सैकड़ों नागरिकों ने हस्ताक्षर कर स्लाटर हाउस खोलने का विरोध दर्ज किया। सोमवार को हिंदू संगठनों ने एक रैली का आयोजन किया और सीएमओ निगवाल को ज्ञापन सौंपा।  इन ज्ञापनों में कहा गया है कि नगर की शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित आवेदन को अस्वीकृत किया जाए ।