500 वर्ष प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर – यहां नीम का वृक्ष है, जिससे दूध की धारा बह निकली, जिससे अनेक रोगों से मुक्ति मिल रही है

0
3181

*राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित भवानी मंडी से 14 किलोमीटर दूर ग्राम सिरोद में स्थित 500 वर्ष प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर है ।

यहां पारसनाथ भगवान , चंदा प्रभु भगवान, महावीर भगवान की प्रतिमाएं विराजमान है ।

यहां विराजित पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा अत्यंत मनोज्ञ है । यहां पर अतिशय होते रहते हैं । यहां पर एक नीम का वृक्ष है, वृक्ष पर दूध की धारा बह निकली थी, जिससे अनेक रोगों से मुक्ति मिल रही है ।

यहां पर समाज का का कोई घर नहीं है लेकिन श्रद्धा के साथ दर्शन करने जैन जैनत्तर यहां आते रहते हैं ।