#टोक्यो_ओलंपिक : #पीवी_सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

0
952

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था.

इस मुकाबले से पहले पीवी सिंधु और चीन की बिंगजियाओ के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए इनमें से चीनी शटलर ने 9 और सिंधु ने 6 मुकाबले अपने नाम किए . दोनों के बीच पिछले 5 में से 4 मुकाबले चीनी शटलर के नाम रहे .

ओवरऑल ओलंपिक बैडमिंटन में भारत- तीसरा पदक

साइना नेहवाल
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

पीवी सिंधु
कांस्य पदक: रियो डी जेनेरियो (2016)

पीवी सिंधु
कांस्य पदक: टोक्यो ओलंपिक (2020)