हर पूर्णिमा की भांति इस पूर्णिमा को भी चांदी का सिक्का मिला

0
1114

आज पौष शुक्ल पूर्णिमा 28 जनवरी को श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र प्यावड़ी पीपलू में हर पूर्णिमा की भांति इस पूर्णिमा को भी भारी चमत्कार देखने को मिला|
आज के प्रथम अभिषेक का सौभाग्य श्री नेमीचंद जी संजय कुमार जी निर्मल कुमार जी सिरस वाले निवाई वालों को प्राप्त हुआ।
कुछ श्रावको के अभिषेक करने के बाद श्री जी का मार्जन किया और उस मार्जन वाले छन्ने को चांदी की शांतिधारा वाली झारी में डाला तो उसमे से एक चांदी का सिक्का मिला।
इसके बाद द्वितीय अभिषेक करने का सौभाग्य श्री कजोड़मल जी पूरणमल जी पदमचंद जी फतेहचंद रतनलाल जी सुभाष जी जैन कंपनी वाला परिवार पीपलू जब द्वितीय अभिषेक कर्ता परिवार ने श्रीजी का मार्जन किया तब नाभि में से केसर निकली
इसके बाद शांतिधारा का सौभाग्य श्रेष्ठी श्री नेमीचंद जी संजय कुमार जी निर्मल कुमार जी सिरस वाले निवाई* को प्राप्त हुआ।
पिछले कही महीनों से अलग अलग चमत्कार देखने को बाबा के दरबार में मिल रहा है यथा चांदी का सिक्का, सोने की सिक्के रूपी भामंडल केसर प्राप्त हुआ।