10 वर्ष की खोज करने के पश्चात नर्मदा नदी के तट पर एक जीर्णषीर्ण अवस्था में विशाल मंदिर जी के दर्शन हुये -दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र – सिद्धवर कूट

0
1741

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा और कावेरी नदियों के संगम पर यह अति प्राचीन दिगम्बर जैन सिद्व क्षेत्र सिद्ववरकूट स्थित है । जैनमतानुसार क्षेत्र से दो चक्रवर्ती, 10 कामदेव व साढे तीन करोड मुनि मोक्ष को गये है । संवत 1535 में इंदौर में निवास करने वाले भट्टारक महेन्द्रकीर्ती जी को अतिप्राचीन क्षेत्र होने का स्वप्न आया ।

स्वप्न के अनुसार भट्टारक महेन्द्रकीर्ती जी ने वनों में इस क्षेत्र की खोज करना प्रारम्भ किया और लगभग 10 वर्ष की खोज करने के पश्चात संवत 1545 में भट्टारक महेन्द्रकिर्ती जी को नर्मदा नदी के तट पर एक जीर्णषीर्ण अवस्था में विशाल मंदिर जी के दर्शन हुये तथा इस मंदिर जी में भगवान आदिनाथ व भगवान चन्द्रप्रभु जी की प्रतिमा के भी दर्शन हुये । संवत 1951 में मन्दिर जी का जीर्णोधार कराया गया तथा प्रतिमाओं की पंचकल्याण प्रतिष्ठा करवाई गई । क्षेत्र पर मूलनायक प्रतिमा भगवान संभवनाथ जी की है ।

वर्तमान में क्षेत्र पर भगवान आदिनाथ, भगवान नेमीनाथ, भगवान पार्श्वनाथ, भगवान शांतिनाथ, भगवान महावीर , भगवान बाहुबली आदि सहित कुल 13 मन्दिर है । क्षेत्र पर मानसतम्भ व चरण छत्री भी है । क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर एक कुण्ड है जिसे कष्ट निवारक कुण्ड कहा जाता है । माना जाता है कि इस कुण्ड के जल से सभी रोग से मुक्ति हो जाती है । कुण्ड के पास ही एक अति प्राचीन पाण्डुकषिला भी है। क्षेत्र पर अन्य कई प्राचीन प्रतिमायें भी स्थित है ।

कावरेी नदी के एक तट पर यह सिद्व क्षेत्र स्थित है तो दूसरी ओर नर्मदा के तट पर ओंकारेष्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है । क्षेत्र से ओंकरेष्वर आने जाने के लिये एक झुलापुल व नौका का भी उपयोग किया जाता है ।
– सचिन जैन, बड़ौत

#siddvar_koot #khandawa #narmada #adinath #nmeinath #parshnath #shantinath