9 दिनों से आचार्य श्री की वात्सल्य अनुकम्पा में यम सल्लेखना के बाद क्षुल्लिका पराग श्री माताजी का समता पूर्वक समाधिमरण

0
361

16 मई 2022/ बैसाख शुक्ल पूर्णिमा /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
गलियाकोट- गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी गुरूराज की सुशिष्या व स्वाध्याय तपस्वी वैज्ञानिक धर्माचार्य श्री कनकनन्दी जी गुरूराज संघस्थ,पुर्नवास कॉलोनी गलियाकोट की नगर गौरव वयोवृद्ध पूज्या क्षुल्लिका श्री पराग श्री माताजी का दिनांक 15 मई 2022 को दोपहर 2 बजे पूज्य आचार्य श्री कनकनन्दी जी के निर्यापकत्व में समता पूर्वक समाधि मरण हुआ।

पूज्या माताजी विगत 9 दिनों से आचार्य श्री की वात्सल्य अनुकम्पा में यम सल्लेखना पर आरूढ़ थी। वही आचार्य श्री की आज्ञा से संघस्थ पूज्या आर्यिका श्री सुवत्सलमती माताजी,क्षुल्लिका श्री सुविक्षमती माताजी व क्षुल्लिका श्री भक्ति श्री माताजी इनको समाधि साधना में सेवा-वैयावृत्ति हेतु नियुक्त थे।

एक उत्कृष्ट साधिका की समाधी पूज्य आचार्य श्री एवम चतुर्विध संघ की उपस्थिति में क्षुल्लिका श्री परागश्री माताजी का उत्तम समाधि मरण हुआ।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी