आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज के मंगल सान्निध्य में श्रुत पंचमी पर ऑनलाइन संगोष्ठी

0
1533

सान्ध्य महालक्ष्मी
प.पू. आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज के मंगल सान्निध्य में श्रुत पंचमी के पावन अवसर पर रविवार 13 जून 2021 को दोपहर 2 से 4 बजे तक जैन यूथ काउंसिल (दिल्ली प्रदेश) के तत्वावधान में एक ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें विद्धान अलग-अलग विषय पर अपना वक्त्वय देंगे। संचालन श्री शरद जैन (दिल्ली) करेंगे।

मुख्य विद्वतगण में डॉ. श्रेयांस कुमार जैन (बड़ौत) श्रुत रक्षा के उपाय, प्रो. वृषभ प्रसाद जैन (लखनऊ) , डॉ. वीर सागर जैन (दिल्ली) श्रुत पंचमी माने की उत्तम विधि, डा. अनेकांत जैन (दिल्ली) श्रुतपंचमी अर्थात प्राकृत भाषा दिवस और उसकी उपयोगिता, पं. ऋषभ जैन शास्त्री (दिल्ली) स्वाध्याय का महत्व विषय पर अपने वक्तव्य देंगे।