7 फरवरी को मध्यान्ह काल के बाद मुनि श्री श्रृताशं सागर जी महाराज की समाधि

0
2040

रविवार 7 फरवरी को मध्यान्ह काल के बाद मिली सूचना के अनुसार, आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के संघस्थ सदा मुस्कुराने वाले, वत्सयल के धनी, मुनमुनि श्री श्रृताशं सागर जी महाराज की अभी कुछ समय पूर्व शांतिनाथ क्षेत्र पर समाधि हो गई है । चैनल महालक्ष्मी व सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विन्याजलि अर्पित करता है।